The Lallantop

कोरोना वायरस का ब्रिटेन वाला स्ट्रेन भारत पहुंच गया है, छह लोग संक्रमित मिले

जानिए, देश के किन-किन शहरों में हैं ये मरीज़

Advertisement
post-main-image
ब्रिटेन से भारत आए लोगों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग से कोविड टेस्ट सेंटर बनाए गए थे. (तस्वीर: पीटीआई)
कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भारत पहुंच चुका है. म्यूटेंट वायरस यानी कोरोना वायरस के नए रूप की शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी. ये पुराने वायरस से ज्यादा खतरनाक है, और ज्यादा तेज़ी से फैलता है. वायरस का नया स्ट्रेन उन छह लोगों में मिला है, जो हाल ही में यूके से भारत आए हैं. 29 दिसंबर को आए टेस्ट रिजल्ट
में इस बात की पुष्टि हो गई कि इनमें कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मौजूद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इनमें से तीन मरीज बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे का है. सभी मरीजों को आइसोलेशन में अलग-अलग कमरों में रखा गया है.
सरकार ने इसे लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. इसमें कहा गया है,
इन मरीजों के करीबी संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है. मरीजों के साथ सफर कर रहे लोगों की भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जो दूसरे सैंपल लिए गए हैं उनकी भी जेनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है.
कई देशों में तेजी से फैला है नया म्यूटेंट वायरल कोरोना का नया म्यूटेंट वायरस तेजी से ब्रिटेन के बाहर फैल रहा है. अब तक यह भारत सहित डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में पाया गया है. भारत भी लगातार यूके से आ रहे लोगों को मॉनिटर कर रहा है. एयरपोर्ट पर ही यूके से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.
कोरोना का नया रूप बड़ी चुनौती बनकर दुनिया के सामने आया है. (फ़ोटो: एपी)
ब्रिटने में मिला कोरोना का नया रूप बड़ी चुनौती बनकर दुनिया के सामने आया है. (फ़ोटो: एपी)

ब्रिटेन में मिला था म्यूटेंट वायरस कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन कुछ समय पहले दक्षिण इंग्लैंड में पाया गया था. तब वहां में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने लगे थे. वायरस के नए स्ट्रेन के जेनोम में पहले के मुकाबले 17 बदलाव हैं. इस परिवर्तन के कारण, इस वायरस की संक्रामकता भी बदल गई है और यह पहले के वायरस के मुकाबले 70% अधिक क्षमता के साथ संक्रमण फैला सकता है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि जो कोरोना वैक्सीन लोगों को दी जा रही है वो नए स्ट्रेन के खिलाफ लड़ने में भी प्रभावी होगा. कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद ब्रिटेन सरकार ने क्रिसमस जैसे त्योहार पर भी सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए थे.
24 घंटों के आंकड़े के अनुसार 29 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक भारत में कोविड 19 के 16,432 नए केस रिपोर्ट किए गए. इस हिसाब से देश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ दो लाख 24 हज़ार 303 हो गई है. यह  बीते छह महीने में सबसे कम बढ़त है. इससे पहले 23 जून को इस तरह की बढ़त दर्ज की गई थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement