'जब भारतीय टीम 36 पर ऑलआउट होती है. तो विदेशी मीडिया इस बात पर ध्यान देता है कि कपिल देव या गावस्कर ने क्या कहा? तो हम क्यों इस पर इतनी बात करते हैं. हम क्यों नहीं इन विदेशियों से कहते- फुट लो. फुटो यहां से. हम क्यों सुनें तुम्हारी?'टेस्ट पर लौटें तो दो सेशन के बाद इंग्लैंड पांच विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो 28 रन बनाकर आउट हुए. डैन लॉरेंस और ऑली पोप बचा हुआ वक्त काटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भारत के लिए अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
जब सुनील गावस्कर ने कहा, हम इन विदेशियों से क्यों नहीं कहते- फुट लो!
'पिच की किचकिच' पर कड़क ड्राइव लगा गए सनी.
Advertisement

Sunil Gavaskar ने सीधे फुट लेने को कह दिया. फुट लो का सीधा अर्थ है- चलते बनो, निकल लो. (फाइल फोटो)
सुनील गावस्कर. वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम ओपनर्स में से एक. रिटायरमेंट के बाद से गावस्कर कॉमेंट्री कर रहे हैं. आलोचनाओं से डरे बिना अपने मन की बात करने के लिए मशहूर गावस्कर ने एक बार फिर से कड़क कमेंट किए हैं. मामला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट से जुड़ा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. हालांकि उनका टॉप-ऑर्डर इस फैसले को सही साबित नहीं कर पाया. लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 74 रन बनाए थे. ओपनर्स डॉम सिबली और ज़ैक क्रॉली को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया जबकि सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को चलता किया. लंच ब्रेक के दौरान सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स के मिड मैच शो में आए.
# फुट लें अंग्रेज
होस्ट जतिन सप्रू ने पिच पर चल रहे बवाल के बारे में गावस्कर से सवाल किया. जवाब में गावस्कर इस पूरे विवाद से ख़फा दिखे. उन्होंने साफ कहा कि हमें ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. एडिलेड टेस्ट का ज़िक्र करते हुए गावस्कर ने कहा,
Advertisement
Advertisement
Advertisement