मीमर्स जाग उठे हैं.
द लल्लनटॉप के कई रिपोर्टर इन दिनों चुनाव वाले राज्यों में जमे हुए हैं. कुछ बंगाल में हैं, कुछ दक्षिण में हैं और कुछ असम में भी. इसी बीच हमारे-आपके ‘रखवाले’ और ‘नेतानगरी’ वाले दोस्त निखिल का असम से एक वीडियो आया.
वीडियो इतना जोरदार था कि मीम तो आना ही था. वो भी आया.

लल्लनटॉप रिपोर्टर का मीम बन गया.
हम जमकर हंसे. फिर सोचा कि गुरू, ये मीम गजबै हिट है आजकल. In search of gold we lost diamond से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. इस मीम ट्रेल में यूज़र्स किन्हीं दो चीजों की, लोगों की तुलना कर रहे हैं. जिनमें उनके हिसाब से किसी बेहतर को किसी कम बेहतर के चक्कर में अंडर एस्टीमेट या इग्नोर कर दिया गया. पॉलिटिक्स से लेकर रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर मीम बनाकर-बनाकर शेयर हो रहे हैं. ट्विटर पलटने लगे तो एक से एक हंसोड़ मीम्स दिखे. हम अच्छे बच्चे हैं. अकेले नहीं हंसते. आप भी देखिए.
भारत में मीम भी क्रिकेट से ही शुरू होते हैं.
चुनावी मौसम का मीम.
अरे यार, art is art. ऐसे ग़लत टेस्ट में तुलना न करो.
ये SSR फैन होंगे.
क्रिकेट से एक और.
इन्ने तो छुटपन याद दिला दिया.
अरी यार, क्रीम वाले बिस्कुट. (आंखों में दिल वाला इमोजी दर्ज करें)
वाह बेट्टे, बड़े हैवी मीमर हो.
आईफोन वालों के लिए.
अगर आप रिलेट कर पाएं..
हम आपके हैं कौन का टफी याद है आपको? उस पर भी मीम बन गया.
कभी कैंची साइकल चलाए हो? उसी मारक अंदाज की कसम, ये मीम देखते जाना.
और अगर आपको ये सब पसंद नहीं आया तो मीमर्स को ये कहकर आगे बढ़ सकते हैं.