कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. अब राहुल गांधी की पेशी थी, तो पूरी कांग्रेस पार्टी आज सड़कों पर उतर आई. सब ED के दफ्तर जाना चाह रहे थे. हालांकि, बुलाया सिर्फ राहुल गांधी को ही था. लेकिन नेताओं में होड़ भी तो रहती है. फिर ED दफ्तर जाकर प्रदर्शन भी करना था. राहुल जी के साथ खड़े हैं. ये दिखाना था. ऐसा बहुत स्वाभाविक भी है. भारत की राजनीति में हमेशा से होता आया है. तो सुबह से ही मीडिया के कैमरे कांग्रेस के नेताओं के पीछे दौड़ रहे थे. क्योंकि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी दौड़ रहे थे.
राहुल गांधी के समर्थन में उतरे कांग्रेस वाले, पुलिस ऐसे उठाकर ले गई कि वायरल हो गए
सुबह से ही मीडिया के कैमरे कांग्रेस वालों के पीछे दौड़ रहे थे. क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता भी दौड़ रहे थे.

सबसे पहले आप यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का ये वीडियो देखिए,
लोग चोर पुलिस की कहावत सिर्फ कहते थे. आज श्रीनिवास ने कहावत को जी लिया. हालांकि वो चोर नहीं हैं. श्रीनिवास गाड़ी से उतरे, तब तक उनके पास एक पुलिसकर्मी आ गया. जाहिर सी बात वो उनसे ये कहने ही आया होगा कि आप यहां नहीं आ सकते. लेकिन जब तक वो कुछ बोल पाते श्रीनिवास ने दौड़ लगा दी. एकदम फर्राटे से. खैर कब तक बचते. कुछ देर बाद पकड़े भी गए. और जैसे ले जाए गए, उससे ठीक तो भागना ही था.
इसके बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का वीडियो भी खूब वायरल हुआ. उनको भी पुलिस वाले उठा कर ले गए.
हिरासत में लेने में लेने के बाद वेणुगोपाल को छोड़ा गया. उसके बाद जो उनकी तस्वीर आई, उसमें उनकी शर्ट की बटन टूटी हुई दिख रही है. वेणुगोपाल प्रियंका के साथ बैठे थे.

इसके बाद NSUI के अध्यक्ष नीरज कुंदन की तस्वीर भी सामने आई. नीरज भी प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस वाले उठा लिए. शर्ट वर्ट एकदम उतरने लगी थी. लेकिन पुलिसवालों ने माना नहीं बिल्कुल.
कुंदन को चार पुलिसवाले टांग कर ले गए. थोड़ी ज्यादती तो हुई ही.
बता दें कि राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. राहुल से दो सेशन में पूछताछ हुई. राहुल के समर्थन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रियंका गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुईं.
ईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार को घेरा , सुरजेवाला बोले- 'देश में इमरजेंसी लगा दी'!