कुछ दिनों पहले जब बिहार बोर्ड के टॉपरों का मामला सामने आया था. बिहार के टॉपर. नीतीश सरकार की बहुत थू-थू हुई थी. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ताना मारा था. कहा था कि बिहार के स्टूडेंट्स चाहें तो झारखंड आकर एग्जाम दे सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा था, कि जब झारखंड बिहार से अलग नहीं हुआ था, तब भी झारखंड एजुकेशन का सेंटर हुआ करता था.लेकिन अब जो खबर आई है. रघुवर दास जी की झल्ल हो गई. उनके झारखंड के गोविंदपुर एरिया का किस्सा है. आर एस मोरे कॉलेज. 11वीं का एग्जाम है. करीब एक हज़ार स्टूडेंट्स. कुछ क्लासरूम में हैं. कुछ लॉन में बैठे हैं. झुंड बनाकर. एग्जाम की तैयारी थोड़े ही कर रहे हैं. भाई, एग्जाम चल रहा है. और बुक्स ले कर बाकायदा चीटिंग हो रही है. एजुकेशन और एग्जाम की जो गत हो गई है. उस हिसाब से चीटिंग कोई नई बात नहीं है. एक दोस्त बताते हैं. उनके पड़ोसी जिले के कुछ कॉलेजों का ये हाल है. वहां एग्जाम हॉल में घुसने के लिए नकल का सामान होना कंपलसरी है. वरना उन कॉलेजों का रिजल्ट खराब हो जाएगा. नक़ल हर जगह हो रही है. खुलेआम तो कहीं छुप-छुपा कर. नक़ल कराने वालों की न्यूज़पेपर में एक्का-दुक्का फ़ोटोज़ आ जाती हैं. वो भी ज़्यादातर एग्जाम सेंटर के बाहर की. लेकिन एग्जाम हॉल के अन्दर इस तरह से वीडियो रिकॉर्डिंग. और उसमें दिखाई दे रहे हैं नक़ल करते हुए स्टूडेंट्स. बिलकुल आराम से. बिना किसी टेंशन के. एक प्रोफेसर साहब मनोरंजन गुप्ता कह रहे हैं. बच्चे कहां चीटिंग कर रहे हैं. ये तो अटेंडेंस शीट है. जबकि थोड़ी ही देर पहले वहां नक़ल करने के लिए किताबें रखी हुई थीं. वाह गुप्ता जी. वाह प्रशासन व्यवस्था. जय हो. https://www.youtube.com/watch?v=y3mdMnrYEdY&feature=youtu.be
वीडियो: बिहार, गुजरात के बाद झारखंड का नकल मॉडल
झारखंड के CM ने बिहार में चीटिंग मामले पर ताना मारा था. अब झारखंड में भी खूब चीटिंग हो रही है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
हमारे मोहल्ले में एक भैया रहते थे. कॉमर्स लेकर पढ़ाई कर रहे थे. बोर्ड का फॉर्म कॉमर्स से भरा. जब एग्जाम सेंटर पहुंचे. उनके रोल नंबर पर बायोलॉजी का पेपर आ गया. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी का एक्को अक्षर नहीं आता था उनको. लेकिन जब रिजल्ट आया. 63%. बहुत चौड़े होकर घूम रहे थे. 'पढ़ाई कुछ किये नहीं थे, तब भी फर्स्ट डिवीज़न आ गए.' पूरे स्टाइल में बता रहे थे कि सामने किताब रखकर चीटिंग किये थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement