The Lallantop

प्रचार प्रसार: मोशन एजुकेशन करवा रहा है JEE/NEET का सबसे सस्ता कोर्स

'अमृत कोर्स' बच्चों के लिए एक सुलभ और आसान ऑप्शन है.

Advertisement
post-main-image
मोशन एजुकेशन ने JEE/NEET के लिए लॉन्च किया सबसे सस्ता कोर्स (साभार - मोशन एजुकेशन यूट्यूब वीडियो)

मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने वाले मोशन एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने 'अमृत' नाम का एक कोर्स शुरू किया है. 'अमृत - कंप्लीट JEE/NEET 24-25 ऑनलाइन तैयारी पैकेज' का दाम इस सेक्टर में सबसे कम बताया जा रहा है. इस कोर्स को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि IIT JEE और NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ये पढ़ाई आसान बन जाए. इन कोर्स का दाम सिर्फ 999 रुपये से शुरू है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमृत के माध्यम से मोशन एजुकेशन बच्चों के लिए कम कीमत में सुलभ पढ़ाई दे रहा है. ये कोर्स छात्रों के परफॉर्मेंस को भी बेहतर करने की कोशिश करता है. इन सभी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कोर्स में टेक्स्ट और वीडियो, दोनों फॉर्मेट में रिवीजन की व्यवस्था की गई है. इससे स्टूडेंट्स को फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है और वो ज्यादा सीख पाते हैं. इन सबके साथ मोशन एजुकेशन डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम शीट्स और ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़ भी जारी करेगा. इससे बच्चों की प्रगति पर निगरानी रखी जाएगी.

11वीं के स्टूडेंट्स को JEE की तैयारी का कोर्स 999 रुपये में मिलेगा. अगर वो 12वीं में हैं या 12वीं पास कर चुके हैं, तो ये कोर्स 1499 रुपये में मिल जाएगा. बता दें, भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स को JEE और मेडिकल की पढ़ाई के लिए NEET की परीक्षा पास करनी होती है. इन परिक्षाओं में आए रैंक के हिसाब से बच्चों को सरकारी कॉलेज आवंटित होते हैं.

Advertisement

इस कोर्स के लॉन्च होने पर मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा,

'मोशन एजुकेशन में हम किफायती दामों पर 'राइट टू एजुकेशन' की अहमियत समझते हैं. हमारे नए अमृत कोर्स के माध्यम से हमारी यही कोशिश है. जिन छात्रों के पास सीमित संसाधन हैं, हम उन तक सुलभ और सस्ते कोर्स आसानी से पहुंचाना चाहते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इस कोर्स को ऐसे दाम पर रखा गया है. साथ ही हम चाहते हैं कि बच्चों के लिए सीखने का अनुभव अच्छा हो. ये कोर्स बच्चों को उनके स्कूल या रोज के शेड्यूल से समझौता किए बिना उनकी गति और सीखने की क्षमता के मुताबिक सीखने की अनुमति देता है. साथ ही, यह भौगोलिक बाधा को भी दूर कर देता है. ऑनलाइन होने से देश के किसी भी हिस्से के छात्र इस कोर्स को ले सकता है.'

बताते चलें, नितिन विजय (जिन्हें स्टूडेंट्स एनवी सर के नाम से जानते हैं) ने दिसंबर 2007 में मोशन एजुकेशन की शुरुआत की थी. ये इंस्टीट्यूट राजस्थान के कोटा में स्थित है. इनकी वेबसाइट के मुताबिक मोशन की ऐप को हर महीने लगभग 10 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं. इनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर लगभग 5 लाख 85 हज़ार सब्सक्राइबर्स हैं.

Advertisement

(ये आर्टिकल प्रायोजित है.)  

वीडियो: प्रचार प्रसार: कैसे देगी UP की जनता महंगाई को मात?

Advertisement