The Lallantop

जिसे आप अंगूरलता समझ रहे थे, वो गुजरात की फिटनेस ट्रेनर है

जानिए फेसबुक के निशानचियों का एक और हड़बोंगपना

post-main-image
Source-Facebook
असम की एक विधायक हैं अंगूरलता डेका, वही विधायक जिनकी तस्वीरों को 'हॉट फोटोज' के नाम पर हर ओर बगराया
गया. एक जीता जागता आदमी या औरत हॉट कैसे हो जाता है समझ नहीं आता. और तो और उसकी फोटोज भी हॉट हो जाती हैं. कई खबरचियों ने भी इसी शीर्षक से चेंप दिया. लेकिन ल्यो, जिन फोटोज को विधायक अंगूरलता की मानकर हर ओर बांटा गया वो तो अहमदाबाद की फिटनेस ट्रेनर सपना व्यास पटेल की निकलीं. सपना ने देखा तो खुद चउआ
गईं, अब लीगल हेल्प ले रही हैं.

ये है वो फोटो जो वायरल हुईं



सपना को तब पता लगा जब उनके किसी दोस्त ने बताया कि उनकी फोटोज फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर वायरल हो रखीं हैं. सपना कहती हैं लोगो को सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की फोटो वायरल करने से पहले उसकी सत्यता को जांचना चाहिए.
13288596_1217624288309275_1006168368_o

फिलहाल इंस्टाग्राम पर अपडेट कर सफाई दी है. लेकिन आगे कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में भी हैं.

ये हैं अंगूरलता डेका

12933157_533766763471002_1298799231995212126_n

और ये हैं सपना व्यास पटेल


13087438_1145403905491357_4160197655386585253_n
Source- Facebook