असम की एक विधायक हैं अंगूरलता डेका, वही विधायक जिनकी तस्वीरों को 'हॉट फोटोज' के नाम पर हर ओर
बगराया गया. एक जीता जागता आदमी या औरत हॉट कैसे हो जाता है समझ नहीं आता. और तो और उसकी फोटोज भी हॉट हो जाती हैं. कई खबरचियों ने भी इसी शीर्षक से चेंप दिया. लेकिन ल्यो, जिन फोटोज को विधायक अंगूरलता की मानकर हर ओर बांटा गया वो तो अहमदाबाद की फिटनेस ट्रेनर सपना व्यास पटेल की निकलीं. सपना ने देखा तो खुद
चउआ गईं, अब लीगल हेल्प ले रही हैं.
ये है वो फोटो जो वायरल हुईं
सपना को तब पता लगा जब उनके किसी दोस्त ने बताया कि उनकी फोटोज फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर वायरल हो रखीं हैं. सपना कहती हैं लोगो को सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की फोटो वायरल करने से पहले उसकी सत्यता को जांचना चाहिए.

फिलहाल इंस्टाग्राम पर अपडेट कर सफाई दी है. लेकिन आगे कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में भी हैं.
ये हैं अंगूरलता डेका
और ये हैं सपना व्यास पटेल