The Lallantop

'मेरे घर के बाहर गोली चली या चलवाई गई है?' तेजस्वी का गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पूरी घटना मंत्री अशोक चौधरी और तेजस्वी यादव के आवास के बाहर हुई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि उस इलाके में कई और मंत्रियों के अलावा कई अधिकारियों के आवास भी हैं.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव इस बात को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं (PHOTO-AajTak)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है. पटना स्थित 1, पोलो रोड पर तेजस्वी यादव का आवास है. 19 जून की सुबह यहीं पर फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इस बीच तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बिहार सरकार पर हमला बोला है. पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी की पटना में होने वाली रैली पर भी तंज कसा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा

आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है. NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास और एयरपोर्ट है वहां ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं. ख़बरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है.

Advertisement
 tejashwi yadav residence firing
तेजस्वी यादव की एक्स पोस्ट

पोस्ट में तेजस्वी कह रहे हैं कि “आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है.”  यानी तेजस्वी यादव ये आरोप लगा रहे हैं कि उनके आवास के बाहर चली गोली किसी की साजिश भी हो सकती है. तेजस्वी यादव ने 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया था. बयान में उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ‘राष्ट्रीय दामाद आयोग’(NDA) की बैठक में भाग लेने आ रहे हैं. तेजस्वी ने कहा था कि पीएम मोदी रोजगार बांटने, गरीबी खत्म करने या पलायन रोकने नहीं, बल्कि एक बार फिर बिहार के लोगों को ‘धोखा’ देने आ रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: सांसदी छोड़ेंगे चिराग पासवान? बिहार चुनाव और CM पद की दावेदारी पर बड़ी बात बोल गए)

फिलहाल गोली चलने की घटना के बाद, पटना पुलिस तेजस्वी यादव के 1 पोलो रोड स्थित बंगले पर मौजूद है. पूरी घटना मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट के सामने हुई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि उस इलाके में कई मंत्रियों के अलावा कई अधिकारियों के आवास भी हैं. इसे पटना का सबसे वीवीआईपी इलाका माना जाता है. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी वन सचिवालय डॉ अनु कुमारी ने बताया कि पोलो रोड में गोलीबारी की घटना हुई है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

Advertisement

वीडियो: रायसेन में गौ-तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग, 1 की मौत

Advertisement