बीते दिन सोशल मीडिया पर IIT वाले बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह (IITian Baba Abhay Singh) को लेकर अफवाह उड़ी कि उन्होंने महाकुंभ (Mahakumbh 2025) छोड़ दिया है. हालांकि उन्होंने खुद शुक्रवार, 17 जनवरी की देर रात इन खबरों का खंडन किया. अभय सिंह ने आश्रम के साधुओं पर उनके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. जिसमें कहा गया था कि अभय सिंह महाकुंभ मेले में जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम से अचानक किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं.
IIT वाले बाबा अभय सिंह के खिलाफ साजिश, कुंभ से निकाला? आपस में भिड़ गए हैं 'संत'
Mahakumbh 2025: IITian Baba Abhay Singh ने आश्रम के साधुओं पर उनके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. जिसमें कहा गया था कि अभय सिंह महाकुंभ मेले में जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम से अचानक किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं.

इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े संजय शर्मा से बात करते हुए अभय सिंह ने कहा,
“उन्होंने मेरे बारे में गलत खबर फैला दी थी. उन्होंने (मड़ी आश्रम के संचालकों ने) रात को मुझे वहां से जाने के लिए बोल दिया था. अब उनको लगा ये फेमस हो गया है. इसे कुछ पता चलेगा तो हमारे खिलाफ जाएगा. तो उन्होंने कुछ भी बोल दिया कि मैं वहां से गुप्त साधना में चला गया हूं. वे लोग वैसे ही बकवास कर रहे हैं.”
बता दें कि इससे पहले जूना अखाड़ा के 16 मड़ी आश्रम में मौजूद दूसरे साधुओं ने अभय सिंह की मानसिक हालत को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था-
“अभय सिंह लगातार इंटरव्यू दे रहे थे. वह लगातार नशे में थे और खुद को ही सबसे बड़ा ज्ञानी और संत समझने लगे थे. इसका असर उनके दिमाग पर पड़ रहा था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो उचित नहीं थीं. उन्हें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के पास भी ले जाया गया था. अभय सिंह की मानसिक स्थिति देखकर जूना अखाड़े ने फैसला लिया कि उन्हें आश्रम छोड़ देना चाहिए और इसी के बाद देर रात अभय आश्रम से चले गए.”
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में 'गोल्डन बाबा' की एंट्री, ऊपर से नीचे तक 6 करोड़ का सोना पहन टहल रहे हैं
इसके बाद देर रात अभय सिंह ने आजतक को बताया,
“मेरी मानसिक स्थिति का किसी को भी कैसे पता चला? ऐसे कोई भी विज्ञान पता नहीं लगा सकता. अपने गुरु की बाबत कहा कि मेरे कोई एक गुरु नहीं हैं. जिनसे भी कुछ सीखा है सभी गुरु हैं.”
जूना अखाड़ा के संत सोमेश्वर पुरी ने दावा किया था कि वह आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह के गुरु हैं. सोमेश्वर पुरी ने आजतक को बताया कि अभय उन्हें वाराणसी में भटकते हुए मिले थे, तब वह उन्हें लेकर अपने आश्रम में आए. इस पर अभय सिंह ने कहा कि कोई भी मेरा गुरु नहीं हैं. जिनसे भी सीखा है, सभी गुरु हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट : महाकुम्भ में आए IIT Bombay से पढ़े अभय सिंह के बारे में X पर क्या फैला?