1. मैंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की. और इसको जीरो से यहां तक लेकर आया. मेरा खून पसीना लगा है इसमें. मैं क्यों छोड़ूंगा पार्टी? 2. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. वो मेरे खिलाफ CBI जांच कराएं. मैं ईमानदार हूं पूरी तरह. 3. ये क्या हो रहा है? AAP मुझे फंसा रही है. और मेरे विरोधी मेरा बचाव कर रहे हैं. मेरे अपने लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश की है. 4. मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम नहीं जासूस हैं. उनका लेवल एक जासूस का है. अगर डिप्टी सीएम किसी की रिकॉर्डिंग करता है, अपने संयोजक की करता है. तो मैं समझता हूं कि ये बहुत बदकिस्मती की बात है.अब सुनो इससे पहले हुआ क्या है. पंजाब के संयोजक हैं सुच्चा सिंह. उनको पार्टी से निकालने की तैयारी हो रही है. कुछ दिन पहले एक स्टिंग सामने आया था. जिसके बाद कहा गया कि ये पैसा लेते हैं, टिकट बेचते हैं. इसके सामने आने के बाद पंजाब यूनिट ने इनको पार्टी से निकालने की सिफारिश की. ये एपॉइंटमेंट लेने में लगे थे केजरीवाल से मिलने की. लेकिन मुलाकात न हो पाई. आज का दिन मुकर्रर किया गया था प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए. ये भी हो गई. सुच्चा सिंह की नाराजगी आज की नहीं है. घाव पुराने हैं.
'मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम नहीं जासूस हैं'
स्टिंग सामने आने के बाद बोले सुच्चा.
Advertisement

फोटो - thelallantop
पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं. AAP ने कैंडीडेट्स की दो लिस्ट जारी कीं. दोनों में सुच्चा सिंह छोटेपुर का नाम नदारद था. आज यानी शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातों का बम फोड़ दिया. आम आदमी पार्टी और इसके सीनियर नेताओं पर कस कसकर आरोप लगाए हैं. पढ़ो, खास क्या-क्या बोले.
Advertisement
Advertisement
Advertisement