The Lallantop

चड्डी में 2 किलो सोना छुपाकर लाने वाली औरत अरेस्ट

दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ ली गई हैं मोहतरमा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

जंगल जंगल बात चली है. पता चला है चड्डी पहनकर फूल नहीं, सोना मिला है... सोना मिला है!

ओलंपिक में जब अपने खिलाड़ी गोल्ड लाने के लिए जुटे हुए थे, तब एक हैदराबादी औरत भी गोल्ड लाने के लिए साजिश टाइप में लगी हुई थी. साजिश भी ऐसी कि पतलून वाले शरमा जाएं. अब फालतू के इंट्रो के चक्कर से निकलते हैं और सीधा खबर पर आते हैं. मोना, सोना कहां है? लॉयन, सोना चड्ढी में है! दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच और पूछताछ वाले लोग यानी एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक औरत फरहत उन्नीसा को पकड़ा है, सोने के साथ. बताते हैं कि ये सोना औरत अपनी अंडरगार्मेंट में छिपाकर ला रही थी. दुबई से दिल्ली की तरफ. वहीं एयरपोर्ट पर इसको लपक लिया गया. छानबीन कर औरत के पास से मिला सोना निकालकर तराजू पर रखा गया तो सामने लिखके आया, 2 KG 160 GM. सोने की मार्केट वैल्यू 64 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल उन्नीसा को अरेस्ट कर लिया गया है. साजिश में जो 19-20 की कसर रह गई थी, अंडर अरेस्ट बोकर उन्नीसा उसका दुख भोग रही हैं.
(ये स्टोरी ज्योति ने लिखी है.)  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement