The Lallantop

पार्षदों ने जाते-जाते खुद को ही गिफ्ट कर डाले 27 लाख के लेटेस्ट आईफोन

ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का कारनामा

Advertisement
post-main-image
ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 17 Iphone 12 प्रो मैक्स खरीदने का प्रस्ताव पास कर दिया जबकि साल की शुरुआत में ही आईफोन 11 मैक्स खरीदे गए थे. तस्वीर कॉर्पोरेशन इलेक्शन के वक्त टीआरएस कार्यकर्ताओं के जश्न की है.
कभी-कभी आपका मन भी करता होगा कि यार खुद को कुछ बेहतरीन गिफ्ट किया जाए. लेकिन दाम देखकर आप मन मार लेते होंगे. लेकिन जब पैसा आम जनता का हो तो काहे मन मारना. ऐसा ही कारनामा तेलंगाना में हैदराबाद की ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने किया है. कॉर्पोरेशन ने आईफोन के लेटेस्ट सबसे महंगा वाला मॉडल थोक के भाव खरीदने का अप्रूवल मांगा है. फिलहाल इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. क्योंकि कॉर्पोरेशन की हालत खस्ता है. कर्मचारियों को सैलरी तक देने को पैसे नहीं हैं.
स्टैंडिंग कमेटी ने 17 iPhone 12 मैक्स प्रो के अप्रूवल मांगे ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिग कमेटी की मीटिंग में 14 प्रस्ताव पास किए गए. इनमें से एक प्रस्ताव 17 आईफोन खरीदने का भी है. इसका मॉडल है iPhone 12 प्रो मैक्स (512 जीबी). इसमें से एक-एक iPhone निवर्तमान मेयर बोंथू राममोहन, डिप्टी मेयर बाबा फसीउद्दीन और बाकी सभी कॉर्पोरेटर्स के लिए है. हैरानी की बात यह है कि स्टैंडिंग कमेटी में ज्यादा मेंबर सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के हैं.
1.6 लाख से ज्यादा का है iPhone 12 मैक्स प्रो (512 जीबी) iPhone के जिस मॉडल के फोन खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया है, उसके एक फोन की ही कीमत 1.6 लाख रुपए से ज्यादा है. मोबाइल फोन खरीदने के लिए 27.23 लाख रुपए का प्रस्ताव पास किया गया है.
Lt Iphone 12 Pro
आईफोन 12 प्रो मैक्स आईफोन का सबसे महंगा हैंडसेट है.

इस साल ही खरीदे थे iPhone 11 प्रो मैक्स ऐसा पहली बार नहीं है कि ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने आईफोन लेने का मन बनाया हो. इस साल की शुरुआत में ही 17 मेंबर्स के लिए आईफोन 11 प्रो मैक्स खरीदे गए थे. अब इन मेंबर्स ने अपग्रेड का मन बना लिया है. ऐसे में आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मजेदार बात ये है कि जिनके लिए ये फोन खरीदे जा रहे हैं, उनका कार्यकाल 10 फरवरी 2021 को खत्म होना है.
 
बीजेपी ने किया प्रस्ताव का विरोध
बीजेपी ने इस प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा कि यह अधिकारों का घोर दुरुपयोग है. इस तरह की हरकत वह कैसे कर सकते हैं. हम इस प्रस्ताव को वापस कराएंगे. बता दें कि बीजेपी ने हैदराबाद लोकल इलेक्शन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में सत्ताधारी टीआरएस पार्टी भले 55 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी हो. लेकिन सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ. पिछली बार सिर्फ 4 सीटें जीतने वाली भाजपा को इस बार 48 सीटें मिली हैं. वहीं, 2016 चुनाव में टीआरएस ने 99 सीटें जीती थीं जबकि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिली थीं.
हाल ही में हुए हैं चुनाव
ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के हाल ही में चुनाव हुए हैं. इसमें बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है. नए चुने हुए बीजेपी के कॉर्पोरेटर ने चारमीनार के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पद की शपथ ली. ये वही मंदिर है, जिसे लेकर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने की बातें होती रही हैं. कॉर्पोरेशन के इलेक्शन के वक्त गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाग्यनगर मंदिर में जाकर पूजा-पाठ किया था. शुक्रवार को पार्टी कॉर्पोरेटर्स ने प्रदेश बीजेपी प्रमुख और करीमनगर के एमपी बांदी संजय कुमार के साथ जाकर मंदिर में दर्शन किए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement