दोस्ती और फैमिली का परफेक्ट मिक्स दिखाएगी ये फिल्म.
विशालकाय सेट , रजा महाराजों वाले कपड़े और ज्वेलरी से लदे हुए एक्टर्स वाली, राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को तीन साल पूरे हो गए हैं. तालियां! इस फिल्म में सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर दिखाई दिए थे . इसके बाद अभी तक राजश्री की कोई फिल्म नहीं आई थी. मगर अब जल्द ही आने वाली है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसका नाम होगा - 'हम चार'. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.
# अनाउंसमेंट की डेट स्पेशल है इस घोषणा को एक हट के स्टाइल में किया गया है. माने राजश्री प्रोडक्शन की स्थापना हुए 71 साल पूरे हो गए हैं. इसी मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म को अनाउंस कर दिया.
# कहानी क्या होगी ? फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है जो एक दूसरे के लिए फॅमिली जैसे हैं. राजश्री प्रोडक्शन के फिल्में बनाने के बेसिक स्टाइल से तो सभी वाकिफ हैं ही. मतलब 'फॅमिली फर्स्ट' वाली. उसी को फॉलो करते हुए ये फिल्म भी बनेगी. बस एक दोस्ती का एंगल और थोड़ा आज के ज़माने का तड़का लगा हुआ होगा. ये हम नहीं फिल्म की टैग लाइन बता रही है - 'फ्रेंड्स भी फैमिली हैं'. फिल्ममेकर्स ने फिल्म को अनाउंस कर एक वीडियो टीज़र टाइप का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बड़जात्या की पुरानी फिल्मों के कुछ परिवार और दोस्ती वाले सीन्स का मिक्स दिख रहा है. ये है वो विडियो;
# बना कौन रहा है? इस फिल्म को अभिषेक दीक्षित डायरेक्ट करेंगे. अभिषेक दीक्षित ने इससे पहले यमुना नदी पर एक डाक्यूमेंट्री बनाई है 'टीयर्स ऑफ़ यमुना' (2018). इस फिल्म को देश दुनिया के कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं. फिल्म 'हम चार' राजश्री प्रोडक्शन की 58वीं फिल्म होगी, जो कि 2019 की शुरुआत में रिलीज़ होगी. फिल्म के एक्टर्स फाइनल होने की प्रोसेस में है.
# राजश्री ने 80 से 90 के दशक को रूल किया है सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्मों को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. आम लोग तो उन्हें फैमिली मूवीज़ बनाने वाले डायरेक्टर के नाम से भी बुलाते हैं. उनकी फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है, 'मैंने प्यार किया' का. उसके बाद 'हम आपके है कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'विवाह' जैसी फिल्में भी लोगों की ऑल टाइम पसंदीदा फिल्मों में से हैं.
वीडियो देखिए: Silk Smita पर बनी The Dirty Picture के बाद Shakeela पर बन रही है फिल्म