The Lallantop

क्रांति से फोकस देशभक्ति पर शिफ्ट हो: अनुपम खेर

JNU में बोले अनुपम खेर- बेल पर रिहा होने वाले हीरो नहीं हो सकते.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है- ग़ालिब
नॉट सो ट्रस्टेबल सूत्रों के मुताबिक, एक्टर अनुपम खेर नेता बनने की ओर हैं. हर बात पर अंदाज़-ए-गुफ़्तगू छेड़ देते हैं. खैर, खेर शुक्रवार को दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचे. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की आजादी का यूज भी कर डाले. मंच पर खड़े होकर बोले:
'इन स्टूडेंट्स को क्या हुआ है. देश विरोधी नारे लगाने वाले हमारी हीरो नहीं हो सकते. स्टूडेंट्स यहां पढ़ने आते हैं, न कि राजनीति करने. जो लोग जमानत पर बाहर हैं, उनका यहां स्वागत नहीं होना चाहिए था. मैं चाहता हूं कि फोकस क्रांति से वापस देशभक्ति पर शिफ्ट हो जाए.'
अनुपम खेर ने सवाल किया, 'भुखमरी से आजादी नारे लगाने वालों ने भुखमरी खत्म करने के लिए क्या किया. कश्मीरी हिंदुओं के लिए नारे लगाने की जगह आपने क्या किया.' अनुपम खेर ने ये शेर भी पढ़ा.
'उमर भर अपने गिरेबां से उलझने वाले तू मुझे मेरे ही साए से डराता क्या है'

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement