The Lallantop

Hong Kong: आग ने निगल ली पूरी सोसायटी, फायरफाइटर समेत 44 की मौत, 279 लापता

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताई पो इलाके में वांग फुक कोर्ट नाम के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग ने अब तक 44 ज़िंदगियां छीन ली हैं. 279 लोग अभी भी लापता हैं. आग पर काबू पाने में 800 से ज्यादा फायरफाइटर जुटे हैं. बांस की मचान और ज्वलनशील सामग्री ने आग को भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई.

Advertisement
post-main-image
7 इमारतें जलकर राख. हांगकांग में चीख-पुकार. 44 मौतें (फोटो- AP)

हांगकांग की आंखें धुंए से भरी हैं. ताई पो जिले में वांग फुक कोर्ट की ऊंची इमारतें राख में तब्दील हो रही हैं और लोग अपने प्रियजनों का नाम पुकारते हुए टूट रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से 44 लोगों की मौत हो चुकी है. 279 का पता नहीं. अस्पतालों में 66 लोग भर्ती हैं जिनमें 17 की हालत बेहद नाजुक.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आग ने सात हाईराइज ब्लॉक को अपनी चपेट में ले लिया. आग का स्तर पांच पर है जो हांगकांग में सबसे गंभीर श्रेणी होती है. आग 18 घंटे से ज्यादा समय तक धधकती रही. कई मंजिलों पर फंसे लोग अब भी बचाव का इंतजार कर रहे हैं.

फायरफाइटर की भी गई जान

रात में रेस्क्यू के दौरान एक बच्चा और एक बुजुर्ग महिला को जिंदा निकाला गया. लेकिन एक 37 साल के बहादुर फायरफाइटर ने लोगों को बचाते हुए अपनी जान दे दी. सरकार ने उन्हें समर्पित और साहसी योद्धा बताया है.

Advertisement

आंधी की तरह फैली आग की असली वजह मानी जा रही है बांस और पॉलीस्टाइरीन फोम जैसे ज्वलनशील निर्माण सामग्री. इसी के चलते तीन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टॉप अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर आपराधिक लापरवाही से मौत का आरोप है.

बांस बनी आग की वजह

बांस की मचान. यह बस निर्माण तकनीक नहीं. हांगकांग की विरासत है. लेकिन यही विरासत अब सवालों के घेरे में है. ऊंची इमारतों पर बंधी ये मचान आग लगने पर सुलगती तीलियों की तरह भड़क उठीं और लपटों को ऊपर ले गईं.

वांग फुक कोर्ट के निवासी मिस्टर हो की आंखों में सुबह आंसू थे. वह ब्लॉक 1 की 11वीं मंजिल पर रहते हैं. उन्होंने अलार्म की आवाज सुनी और बाहर देखा तो सामने ब्लॉक 6 जल रहा था. फिर देखते देखते ब्लॉक 5. 7. 4. और आखिर में उनका ब्लॉक भी. वह अपना कुछ नहीं बचा पाए. सिर्फ एक तौलिया है जो पास के शेल्टर ने दिया है.

Advertisement

उनका डर अब यह है कि अंदर कई बुजुर्ग. पालतू जानवर. सब फंसे हैं. और मौत का आंकड़ा आगे और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका की राजधानी में नेशनल गार्ड्स पर हमला! वॉइट हाउस फायरिंग में दो जवान जख्मी, ट्रंप बोले- आतंकी हमला

रात गई मगर खतरा बना रहा

सुबह होने के बाद भी धुआं कम नहीं हुआ. खिड़कियां उखड़ चुकी हैं. एयर कंडीशनर पिघल चुके हैं. बांस की मचान राख बनकर जमीन पर बिखरी है. लोगों के सपनों की तरह.

हांगकांग आज सांस भी सावधानी से ले रहा है. पूरे ताई पो इलाके में धुएं का स्वाद महसूस किया जा सकता है. स्कूल कॉलेज खुल गए. जिंदगी चलने की कोशिश करती दिखी. लेकिन इस हादसे की टीस हर चेहरे पर है.

लोग प्रशासन से मदद मांग रहे हैं. कोई मां अपने बेटे को ढूंढ रही है. कोई बेटा अपने पिता को. फोन की घंटियां बज रही हैं लेकिन जवाब नहीं आ रहा.

ये आग सिर्फ इमारतें नहीं जला गई. कई परिवारों की दुनिया उजाड़ गई.

वीडियो: मुजफ्फरनगर: फीस ना भरने पर प्रिंसिपल ने बेइज्जती की, छात्र ने कॉलेज में ही आग लगा ली, मौत

Advertisement