The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • America Shocked. Gunfire Near White House. Two National Guards Injured. Trump slams it as targeted terror attack.

अमेरिका की राजधानी में नेशनल गार्ड्स पर हमला! वॉइट हाउस फायरिंग में दो जवान जख्मी, ट्रंप बोले- आतंकी हमला

Washington DC में White House के पास National Guards पर फायरिंग हुई. दो जवान जख्मी हालत में अस्पताल में हैं. Donald Trump ने इसे खतरनाक टारगेटेड अटैक बताया और सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए.

Advertisement
us national guard shot near white house is in critical condition
अमेरीकी नेशनल गार्ड्स (PHOTO-AP)
pic
मानस राज
27 नवंबर 2025 (Updated: 27 नवंबर 2025, 08:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में वॉइट हाउस के पास गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में देश की राजधानी में तैनात वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को बुधवार को व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर गोली मार दी गई. शहर के मेयर ने इसे एक टारगेटेड हमला बताया है.

FBI डायरेक्टर काश पटेल और वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेशनल गार्ड सदस्यों पर यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब देश की राजधानी और देश भर के दूसरे शहरों में सैनिकों की मौजूदगी महीनों से एक बड़ा मुद्दा रही है. इसकी वजह से कोर्ट में लड़ाई और ट्रंप प्रशासन द्वारा सेना के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी पब्लिक पॉलिसी पर बहस छिड़ गई है, जिसे अधिकारी बेकाबू क्राइम की समस्या बता रहे हैं.

ये भी पढ़े- Hong Kong: आग ने निगल ली पूरी सोसायटी, फायरफाइटर समेत 44 की मौत, 279 लापता

NYT की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक एक संदिग्ध को भी गोली मारी गई थी जो हिरासत में था. जांच से जुड़े लोगों के मुताबिक, गोलीबारी का संदिग्ध रहमानुल्लाह लकनवाल नाम का एक अफगान आदमी है. वहीं एक दूसरे आदमी ने बताया कि वह 29 साल का था. डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने बुधवार को वाशिंगटन, D.C. में 500 और नेशनल गार्ड सैनिकों को भेजने का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को व्हाइट हाउस से कुछ ब्लॉक दूर गोली लगने के बाद दिया गया है. हेगसेथ ने कहा,  

यह वॉइट हाउस से कुछ ही कदम दूर हुआ है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसीलिए प्रेसिडेंट ट्रंप ने मुझसे कहा है, और मैं आर्मी सेक्रेटरी, नेशनल गार्ड से कहूंगा कि वाशिंगटन, D.C. में 500 और सैनिक, नेशनल गार्डमैन भेजें.

एक और लॉ एनफोर्समेंट अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एपी से बताया, ने बताया कि कम से कम एक गार्ड मेंबर शूटर के साथ गोलीबारी में घायल हुआ है.इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स एक सैनिक पर CPR करते और दूसरे का इलाज कांच से ढके फुटपाथ पर करते दिख रहे हैं.

trump
प्रेसिडेंट ट्रंप की ट्रुथ पोस्ट (PHOTO-Truth Social)

प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा,

वो जानवर जिसने नेशनल गार्ड्स के दो सदस्यों को वो खुद भी बुरी तरह घायल है. बावजूद इसके उसे इस कृत्य की कीमत चुकानी होगी. दोनों नेशनल गार्ड फिलहाल गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं.

प्रेसिडेंट ट्रंप ने दोनों नेशनल गार्ड्स के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छे लोग हैं. प्रेसिडेंट होने के नाते मैं और ऑफिस से जुड़े सब लोग आपके साथ हैं.

वीडियो: दुनियादारी: लॉस एंजिल्स के प्रदर्शनों में सालों बाद क्यों उतरे नेशनल गार्ड्स?

Advertisement

Advertisement

()