The Lallantop

जेल में महिला कैदियों के बीच गैंगवॉर, गोली और चाकूबाजी में 41 की मौत

महिला जेल के अंदर गैंग-18 और गैंग-13 के बीच जमकर चलीं गोलियां

post-main-image
महिला कैदियों के दो गुटों के बीच कहासुनी हुई फिर गोलियां चलीं | फोटो: ट्विटर/स्क्रीन शॉट

मध्य अमेरिका का देश होंडुरास. भयानक गैंगवॉर हुआ है यहां की एक महिला जेल में (Honduras Women Prison Gang war). ऐसा गैंगवॉर जिसमें 41 महिला कैदियों की मौत हो गई. होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी के प्रवक्ता यूरी मोरा ने मीडिया को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार, 20 जून को ये घटना तमारा इलाके में स्थित जेल में घटी. ये जेल होंडुरास की राजधानी तेगूसिगलपा से करीब 50 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है.

उन्होंने आगे बताया कि झगड़े के दौरान कुछ कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बंदूक और चाकू से हमले में कम से कम सात महिला कैदी घायल हुई हैं, जिनका तेगूसिगलपा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. एक अन्य जेल अधिकारी ने बताया कि गैंगवार के दौरान 25 महिलाओं को जलाकर मार दिया गया और करीब 16 की मौत गोली लगने से हुई. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मरने वाली सभी महिलाएं कैदी ही हैं.

कैसे शुरू हुआ गैंगवॉर?

डेल्मा ऑर्डोनेज़ कैदियों की फैमिली के लिए बनाई गई एक संस्था की प्रेजिडेंट हैं. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि दो गुटों के बीच झगड़ा कैसे शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि बारिओ गैंग-18 की कुछ महिलाएं मारा सल्वात्रुचा गैंग-13 के मॉड्यूल में चली गईं थीं, जिसके बाद इनके बीच कहासुनी हुई, देखते ही देखते गन फाइट और चाक़ूबाजी होने लगी. कुछ देर बाद कुछ कैदियों ने जेल में आग लगा दी.

होंडुरास की जेलों में इससे पहले भी कई बार गैंगवॉर की घटनाएं हो चुकी हैं. एक घटना 2019 में हुई थी, तब जेल में हुए गैंगवार में 18 कैदी मारे गए थे. यहां गैंगवॉर की सबसे बड़ी घटना 2012 में होंडुरास की कोमायागुआ जेल में हुई थी. उस दौरान लगी आग में 361 कैदियों की मौत हो गई थी.

वीडियो: किताबीबातें: संसद हमले का दोषी अफजल गुरू जेल से किसे फोन करता था? आखिरी दिनों की कहानी