The Lallantop

बांग्लादेश में पूजा के लिए जाते पुजारी का गला काट लिया

पुजारी का नाम अनंत गोपाल गांगुली था, घर के पास खेत में मिली लाश.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बांग्लादेश में एक 70 साल के हिंदू पुजारी को मार डाला गया. बात पश्चिमी बांग्लादेश की है. तीन बाइक सवार आए. और मंदिर जाते पुजारी का गला काट दिया. पुजारी का नाम अनंत गोपाल गांगुली था. वो ज़ेनिदाह जिले के करातीपाड़ा गांव में पुजारी थे. पुलिस वालों ने बताया. उनकी सिर कटी लाश उनके घर के पास खेत में मिली है. ऐसी घटनाएं वहां बहुत बढ़ गईं हैं, अभी पिछले रविवार को ही एक क्रिश्चियन बिजनेसमैन का मर्डर हो गया. चर्च के पास कुछ लोग आए, और उन्हें मारकर चले गए. इससे पहले अप्रैल में एक हिंदू टेलर का उसकी ही दुकान में मर्डर कर दिया गया था. बांग्लादेश कुछ समय से ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों, अल्पसंख्यकों और विदेशियों के लिए सेफ नहीं रह गया है. इन पर लगातार हमले हो रहे हैं. पिछले 3 सालों में 40 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है. ऐसे तमाम मर्डर्स में डराने वाली बात ये है कि आईएसआईएस ने कुछ हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी. लेकिन बांग्लादेश सरकार है कि आईएसआईएस की देश में मौजूदगी से इंकार करती रहती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement