The Lallantop

गौरक्षकों ने दो औरतों को पीट दिया, पता चला भैंस का गोश्त ले जा रही थीं

गुजरात में दलितों को पीटने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. यहां भी बवाल हो गया.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में गाय के बहाने इंसानों को धुनने वाले एक बार फिर अपना काम कर गए हैं. इस बार औरतों को निशाना बनाया. उनको पीटा, घसीटा और भद्दी गालियां दीं. उधर एमपी की विधानसभा और देश की राज्यसभा में इस पर जमके बवाल हुआ. BSP की तरफ से मायावती ने बीजेपी का ये लेटेस्ट नारा उठाया.
मामला मध्य प्रदेश का है. मंदसौर रेलवे स्टेशन पर पुलिस वालों ने अपनी आंखों से देखा. दोनों मुस्लिम महिलाएं हैं. इनको पीटने वाले गैंग में औरतें भी थीं. गौमाता की जय के नारे लग रहे थे. पुलिस उनको बचाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन थोड़ी थोड़ी. फिर उनको पकड़ के थाने ले जाया गया. और गोमांस तस्करी में लगने वाली धारा में केस लिख लिया. काहे कि उनके पास 30 किलो मांस बरामद किया था. https://youtu.be/ARZKa_k7Z4I बाद में डॉक्टर्स ने जांच की. तो पता चला कि वो गोश्त तो भैंस का था. अब गौरक्षकों से सॉरी बोलने को न कह देना. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने जांच करने को बोल दिया है. अब सवाल सौ टके का ये है कि मांस ले जा रही औरतों को तो पुलिस ने धर लिया. लेकिन पीटने वालों को कुछ क्यों न कहा. beef गुजरात में जो बमचक हुई है उसके बाद भी कोई सरकार राउंड में नहीं लग रही. अब देखो यहां क्या होता है. अब गौरक्षक भैंस रक्षक की भूमिका में भी आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement