The Lallantop

BJP विधायक पर पार्टी कार्यकर्ता की बेटी से नग्न तस्वीरें मांगने का आरोप, FIR के बाद पलट क्यों गई युवती?

हंसराज, हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले के चुराह से तीसरी बार के विधायक हैं. वो हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और BJP की राज्य इकाई के वर्तमान उपाध्यक्ष भी हैं. उनके ख़िलाफ़ 9 अगस्त को चंबा के महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई.

Advertisement
post-main-image
बाद में युवती ने कहा कि 'मानसिक तनाव' में और किसी के 'बहकावे' में आकर शिकायत दर्ज कराई है. (फ़ोटो - फ़ेसबुक/Hans Raj)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के BJP विधायक हंस राज (BJP MLA Hans Raj) के ख़िलाफ़ एक 20 साल की युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. FIR के मुताबिक़, हंस राज ने कथित तौर पर युवती को अश्लील मैसेज भेजे, नग्न तस्वीरें मांगी और धमकाया. बताया गया कि युवती एक BJP कार्यकर्ता की बेटी है. हालांकि, बाद में युवती ने फ़ेसबुक पर लाइव आकर बताया कि उसने 'मानसिक तनाव' में और किसी के 'बहकावे' में आकर शिकायत दर्ज कराई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हंसराज चंबा ज़िले के चुराह से तीसरी बार के विधायक हैं. वो हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और BJP की राज्य इकाई के वर्तमान उपाध्यक्ष भी हैं. उनके ख़िलाफ़ 9 अगस्त को चंबा के महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई. हालांकि, 19 अगस्त को इसकी ख़बर बाहर आई. BJP कार्यकर्ता की बेटी की शिकायत पर हंस राज के ख़िलाफ़ चंबा महिला थाने में BNS की धारा 75 (अश्लील कॉमेंट करना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया.

शिकायत में क्या कहा गया?

युवती ने आरोप लगाया कि हंस राज ने उसे अश्लील संदेश भेजे, उसे अकेले में मिलने के लिए मजबूर किया और उसकी नग्न तस्वीरें भी मांगी. युवती का कहना है कि उसके पिता BJP के बूथ स्तर के नेता हैं. उसने दावा किया कि उसके पास दो सेलफोन हैं. इनमें से एक को विधायक और उसके साथियों ने तोड़ दिया, जिससे ‘सबूत मिटाए’ जा सकें. उसने अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग भी की. शिकायत के अनुसार, जब भी युवती विधायक से किसी पेंडिंग काम के बारे में पूछती थी, तो विधायक उससे व्यक्तिगत रूप से मिलने और फिर जो चाहे करने को कहते थे. अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो विधायक और उसके समर्थक जिम्मेदार होंगे, ‘क्योंकि ये लोग चैट डिलीट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.’

Advertisement
पुलिस ने बयान दर्ज कराया

इसके बाद युवती ने स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने CrPC की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक अधिकारी ने बताया,

FIR के बाद तत्काल जांच शुरू की गई. एक अधिकारी ने कथित अपराध की तारीख़ जानने के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क किया. युवती ने कहा कि वो अपना बयान दर्ज कराते समय तारीख़ बताएगी. प्रथम दृष्टया अपराध की पुष्टि हुई. इसके बाद FIR दर्ज की गई. लेकिन अपने बयान में युवती ने कहा कि वो मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती. हालांकि, हमारी जांच जारी है.

आरोपों से इनकार

इस बीच, 19 अगस्त को युवती फ़ेसबुक पर लाइव आई. इस दौरान उसने कहा कि 'मानसिक तनाव' में और किसी के 'बहकावे' में आकर उसने शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने कहा,

Advertisement

मैंने 9 अगस्त को विधायक हंस राज के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने 16 अगस्त को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने मेरा बयान दर्ज किया. अपने बयान में मैंने बताया कि मैंने मानसिक तनाव और किसी के बहकावे में आकर विधायक के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. 'कांग्रेस के नेता और मीडिया के लोग' पूरे मामले को लेकर ग़लत तथ्य फैला रहे हैं. मैं हाथ जोड़कर विनती करना चाहती हूं कि लोग इन सब को मुद्दा न बनाएं.

ये भी पढ़ें - स्कूटी सवार युवती के यौन उत्पीड़न की कोशिश, पुलिसवाले से भी भिड़ गए आरोपी

पूर्व मुख्यमंत्री क्या बोले?

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, विधायक हंस राज से इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका. उनका मोबाइल फोन बंद था. उनके वॉट्सऐप नंबर पर किए गए मेसेजेस और कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. वहीं, मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर BJP लीडर जय राम ठाकुर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने आरोपों को 'गंभीर मुद्दा' बताया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर ने कहा कि वो उन सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करेंगे, जिनके तहत FIR दर्ज की गई. उनका कहना है कि विधायक हंस राज ने उन्हें फोन करके अपना पक्ष रखा है. हालांकि, सभी पहलुओं को देखने की ज़रूरत है.

वीडियो: दिव्या पाहुजा मर्डर केस की पूरी कहानी, अश्लील फोटो के बदले ब्लैकमेल करने का आरोप

Advertisement