The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Agra 2 Men arrested On Bike Ha...

आगरा में स्कूटी सवार युवती के यौन उत्पीड़न का प्रयास, पुलिसवाले से भी भिड़ गए आरोपी

Uttar Pradesh के आगरा ज़िला का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दो बदमाश स्कूटी सवार लड़की का पीछ कर रहे थे और उस पर भद्दे पर कमेंट कर रहे थे. पुलिस ने अब वीडियो का संज्ञान लिया है.

Advertisement
Agra Police said they have filed a case and arrested the two men
पुलिस ने कहा है कि तीन बाइक सवार लड़की की मदद कर रहे थे. (फ़ोटो - सोशल मीडिया/@agrapolice)
pic
हरीश
20 अगस्त 2024 (Updated: 20 अगस्त 2024, 08:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा ज़िले में पुलिस ने स्कूटी सवार लड़की का उत्पीड़न करने वाले बदमाशों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. साथ ही, 2 बदमाशों को गिरफ़्तार भी किया गया है (Agra Police arrested two men). दरअसल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि 2 मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश स्कूटी सवार लड़की का पीछा कर रहे हैं. आरोप है कि बदमाशों ने लड़की पर भद्दे कमेंट भी किए (Agra stalking and harassing a girl riding a scooty viral video).

इसे लेकर आगरा पुलिस ने X पर पोस्ट करते हुए बताया,

स्कूटी सवार लड़की का पीछा करने और उसे परेशान करने वाले वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया. थाना छत्ता की एन्टी रोमियो टीम ने तुरंत मामला दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. उनके मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है.

वायरल वीडियो में क्या?

वायरल वीडियो में लड़की की स्कूटी के लेफ्ट साइड में भी तीन लोगों की मोटरसाइकिल चलते दिख रही है. इनमें से एक व्यक्ति स्कूटी को पांव से धक्का लगाते भी दिखा. कई लोगों ने इसे लेकर कहा कि ये लोग भी ग़लत उद्देश्य से लड़की का पीछा कर रहे थे और ये लोग भी दोनों बदमाशों के साथ थे. हालांकि, पुलिस ने इन दावों को ख़ारिज किया है. पुलिस ने इसे लेकर कहा कि स्कूटी को पांव से धक्का मारने वाले लोग लड़की की मदद की कोशिश कर रहे थे. एक X पोस्ट में पुलिस ने बताया,

स्कूटी का पेट्रोल ख़त्म होने के कारण बायीं तरफ़ की बाइक वाले युवक उसकी मदद कर रहे थे. पांव से धक्का देकर वो लोग स्कूटी को पास के पेट्रोल पंप तक ले जाने की कोशिश में लगे थे. तभी दो बदमाश स्कूटी की राइट साइड से आए. उन्होंने लड़की पर ग़ैर ज़रूरी छींटाकशी की और ग़लत इशारे किए. अब दोनों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें - स्कूल के NCC कैंप में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, प्रिंसिपल समेत 8 लोग गिरफ्तार

ट्रैफ़िक पुलिस से भिड़ गए बदमाश

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, बदमाश पुरानी मंडी से 3 किलोमीटर तक लड़की का पीछा करते रहे. लड़की ने उनसे बचने की कोशिश की और विक्टोरिया पार्क होते हुए यमुना किनारा रोड की तरफ़ गई. इस दौरान हाथी घर के पास ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी राजीव कुमार ने उन्हें देखा और लड़की को बचाने की कोशिश करने लगे. इतने में दोनों आरोपी उन्हीं से भिड़ने लगे. इसके बाद राजीव कुमार ने तुरंत छत्ता चौकी पर तैनात इंचार्ज से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. बाद में थाने की फ़ोर्स को बदमाशों के पीछे लगाया गया और उन्हें पकड़ लिया गया. वीडियो के आधार पर यूसुफ़ और फ़िरोज़ नाम के दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.

वीडियो: UP के बरेली में पकड़े गए ख़ौफ़नाक किलर की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement