The Lallantop

हरियाणा की महिला की मौत 3 साल पहले हो गई, वोटर ID पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर

मृतक महिला के परिवार ने बताया कि गुनिया की मौत के बाद भी उनका नाम वोटर लिस्ट में बना हुआ है और अब उसमें किसी विदेशी महिला की फोटो लगी है.

Advertisement
post-main-image
मृतक गुनिया और साथ में फर्जी वोटर ID. (India Today)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 5 नवंबर को दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ब्राज़ीलियन मॉडल की फोटो 22 बार इस्तेमाल हुई है. अब इंडिया टुडे की पड़ताल में ऐसा ही केस सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक उसी ब्राज़ीलियन मॉडल की फोटो एक ऐसी महिला के वोटर कार्ड पर भी लगी है, जिसकी मौत मार्च 2022 में हो चुकी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वोटर का नाम गुनिया था. उनके परिवार ने बताया कि गुनिया की मौत के बाद भी उनका नाम वोटर लिस्ट में बना हुआ है और अब उसमें किसी विदेशी महिला की फोटो लगी है. गुनिया की सास ने इंडिया टुडे से कहा कि उन्हें नहीं पता यह कैसे हुआ. उन्होंने गुनिया का डेथ सर्टिफिकेट भी दिखाया.

राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग की साजिश हुई है. उन्होंने कहा कि एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर को वोटर लिस्ट में बार-बार, अलग-अलग नामों से इस्तेमाल किया गया है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर ‘वोट चुराने’ की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा था,

“हरियाणा में करीब दो करोड़ वोटर हैं, जिनमें से 25 लाख फर्जी हैं. यह सुनियोजित गड़बड़ी है ताकि कांग्रेस की जीत को हार में बदला जा सके.”

ब्राज़ीलियन मॉडल की प्रतिक्रिया

इस विवाद में शामिल मॉडल का नाम लारिसा है. उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तस्वीर उनके पुराने मॉडलिंग दिनों की है और इसे उनकी जानकारी या अनुमति के बिना इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

लारिसा ने एक वीडियो मैसेज में कहा,

“मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मेरी यह तस्वीर किसी स्टॉक इमेज वेबसाइट से खरीदी गई थी. मैंने इसे कभी किसी को नहीं दिया, न ही मैं कभी भारत गई हूं.”

लारेसा ने खुद को एक ब्राज़ीलियन डिजिटल इन्फ्लुएंसर और हेयरड्रेसर बताया. कहा कि उन्हें भारतीय लोगों से बहुत प्यार मिला है. 

लारिसा ने बताया कि राहुल गांधी के बयान के बाद उनके इंस्टाग्राम पर भारतीय फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई. अपने वीडियो में वह हंसते हुए बोलती हैं,

“लोग मेरे पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे थे जैसे मैं चुनाव जीत गई हूं! लेकिन सच यह है कि यह सिर्फ मेरी फोटो थी, मैं नहीं.”

पूर्व मॉडल ने कहा कि उन्हें भारत की भाषा नहीं आती, लेकिन भारतीयों के स्नेह के लिए वह दिल से आभारी हैं.

वीडियो: राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी का आया जवाब, गिना दीं विदेश यात्राएं

Advertisement