The Lallantop

गोतस्कर समझ 25 KM तक दौड़ाया, फिर 12वीं के छात्र को गोली मार दी, 5 'गोरक्षक' गिरफ्तार

Aryan Mishra Murder: Faridabad Police के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने शुरू में उन्हें गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि उन्होंने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार नहर में फेंक दिया है. हालांकि, बाद में हथियार अनिल के घर से बरामद कर लिया गया.

Advertisement
post-main-image
जिस कार में फ़ायरिंग की गई(बाएं), आर्यन मिश्रा(दाएं) (फ़ोटो - इंडिया टुडे)

हरियाणा (Haryana) के फ़रीदाबाद में एक 12वीं कक्षा के छात्र को गोतस्कर समझकर गोली मार दी गई. घटना में उसी वक़्त छात्र की मौत भी हो गई (Class 12 student shot dead for alleged cow smuggling). पुलिस के मुताबिक़, आरोपियों ने हत्या करने से पहले 25 किलोमीटर तक छात्र की कार का पीछा किया था. मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोपियों ने दावा किया कि कथित गोतस्कर छात्र ने अपने साथियों को बुलाया और सुनसान इलाक़ों से ट्रक में गायों को भरकर लाने के लिए कहा था. इसीलिए उन्होंने ये हत्या की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फ़रीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ़्तार लोगों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरव के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शुरू में उन्हें गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि उन्होंने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार नहर में फेंक दिया है. हालांकि, बाद में हथियार अनिल के घर से बरामद कर लिया गया.

फ़ोन कॉल के बाद शक

आरोपियों ने अपने-आप को गोरक्षक बताया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, विक्टिम छात्र आर्यन मिश्रा 23 अगस्त की आधी रात अपने दोस्तों हर्षित और शैंकी के साथ डस्टर कार में नूडल्स खाने के लिए निकला था. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्हें इसकी ख़बर मिली. ख़बर कि कुछ गोतस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर SUV का इस्तेमाल कर शहर में रेकी कर रहे हैं. आरोपियों का दावा है कि कथित गोतस्कर छात्र अपने साथियों को बुलाकर सुनसान इलाक़ों से ट्रक में गायों को भरकर लाने के लिए कह रहे था.

Advertisement

आरोपी भी एक कार में सवार थे. उन्होंने डस्टर कार को देखा और उसे रुकने का इशारा किया. कार हर्षित चला रहा था, जिसमें आर्यन भी मौजूद था. कार के पीछे शैंकी और दो महिलाएं भी बैठी थीं. पुलिस ने बताया कि हर्षित और शैंकी का हाल ही में एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. इस मामले में शैंकी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. जब आरोपियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो डस्टर में बैठे लोगों को लगा कि वही व्यक्ति पिछले विवाद के कारण उनसे भिड़ रहा है. ऐसे में वो तेज़ी से भागने की कोशिश करने लगे.

ये भी पढ़ें - गुड़िया, बच्चे, पेशाब..., बहराइच में कैसे पकड़े जा रहे आदमखोर भेड़िये?

25 किलोमीटर तक पीछा

इससे आरोपियों को यकीन हो गया कि कार में बैठे लोग गोतस्कर ही हैं. इसीलिए उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक़, हर्षित ने करीब 25 किलोमीटर तक कार चलाई और पलवल टोल प्लाजा पर बैरियर भी तोड़ दिया. इसके बाद आरोपियों ने डस्टर पर गोलियां चलाईं. एक गोली पीछे की खिड़की से निकलकर आर्यन को लगी. आर्यन को गोली लगने के बाद हर्षित ने गाड़ी रोक ली. लेकिन हमलावरों ने आकर आर्यन के सीने में एक और गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

वीडियो: गोमांस खाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ़्तार

Advertisement