हरियाणा के अंबाला (Ambala, Haryana) जिले में पोस्टेड IAS अधिकारी यश जालुका (IAS Yash Jaluka) को मारने का प्रयास किया गया. इसे लेकर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इलाके के खनन माफियाओं पर इसका शक जताया जा रहा है. बीते दिनों एक कार ने कथित तौर पर उनका पीछा किया. और उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की थी.
अवैध खनन की जांच के लिए जा रहे SDM को जान से मारने की कोशिश, साथ बैठे कॉन्सटेबल ने क्या बताया?
Haryana के Ambala में IAS Yash Jaluka पर हमले का शक illegal miners पर किया जा रहा है. वो अवैध खनन की जांच के लिए घर से निकले थे. उनकी गाड़ी में कई बार टक्कर मारी गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 बैच के IAS अधिकारी यश जालुका अंबाला जिले के नारायणगढ़ में SDM के पद पर कार्यरत हैं. 28 मार्च को वो कॉन्स्टेबल जसबीर सिंह और इलाके के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया के साथ नारायणगढ़ स्थित अपने आवास से निकले थे. वो अपनी प्राइवेट कार लेकर निकले थे. इसी दौरान उनके साथ घटना हुई. कॉन्स्टेबल जसबीर सिंह ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में उन्होंने बताया
" 28 मार्च की रात करीब एक बजे यश जालुका कॉन्स्टेबल जसबीर सिंह और इलाके के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया के साथ अपनी प्राइवेट कार से निकले थे. वो एक अवैध खनन मामले की जांच के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में एक इनोवा कार उनका पीछा करने लगी. और कार ने SDM की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. जिसके बाद SDM ने इनोवा कार का पीछा किया. और इनोवा कार चला रहे ड्राइवर को आवाज लगाई. इस पर उसने फिर से SDM की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की."
उन्होंने आगे बताया कि बाद में इनोवा कार चला रहे शख्स को बुलाया गया था. जहां उसने घटना को लेकर माफी मांगी थी.
पुलिस ने क्या बताया?पुलिस सूत्रों को कहना है कि इनोवा से पीछा करने वाला शख्स खनन के धंधे से जुड़ा हो सकता है. और लगातार व्हाट्सएप पर अधिकारी की लोकेशन शेयर कर रहा था. शक है कि वो अवैध खनन से जुड़े लोगों के ग्रुप पर लोकेशन शेयर कर रहा था.
नारायणगढ़ पुलिस थाने के SHO रामपाल सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल को उन्हें घटना को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद 6 अप्रैल को मामले पर FIR दर्ज की गई. उनका कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारने की कोशिश की, पति ने डेढ़ साल बाद कोमा से बाहर आकर सच बताया
बता दें कि 29 साल के यश जालुका झारखंड के झारिया जिले के रहने वाले हैं. साल 2020 में उन्होंने पहले प्रयास में ही UPSC क्लियर कर लिया था. उन्होंने AIR 4 स्थान प्राप्त किया था.
वीडियो: हार्दिक को बचाने के लिए मुंबई ने अपनाई अनोखी ट्रिक! फैंस ने देखते ही पकड़ लिया