टीम इंडिया के ऑल-राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जहां भी खेलने जाते हैं, अक्सर अपने पर्सनल शेफ को साथ ले जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी हार्दिक पांड्या के शेफ साथ गए हैं. टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी है, उसके पास ही हार्दिक ने अपने शेफ के लिए एक अपार्टमेंट लिया है. तो खेल के मैदान में उतरने से पहले हार्दिक क्या खाते हैं? फिटनेस के लिए क्या है हार्दिक का डाइट प्लान? ये सब पता चल गया है.
ये चीज़ खाकर हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरते हैं, जानिए क्या है रेसिपी?
पांड्या ने एक पर्सनल शेफ रखा है, जो इस वर्ल्ड कप में उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या के पर्सनल शेफ हैं- आरव नांगिया. नांगिया इस समय हार्दिक के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. और हर रोज हार्दिक का खाना तैयार कर होटल ले जाते हैं. नांगिया हार्दिक के लिए खिचड़ी बनाते हैं. मूंग दाल की खिचड़ी. हल्का मसाला और थोड़े से घी का तड़का मारकर.
टीम इंडिया पर्सनल शेफ के साथ ट्रैवल नहीं करती है. खिलाड़ियों को आमतौर पर रोजाना उनके खाने का खर्चा दिया जाता है. हालांकि, पांड्या अक्सर अपने शेफ के साथ ट्रैवल करते हैं ताकि उनकी आहार से जुड़ी ज़रूरतें अच्छे से पूरी हो सकें.
पांड्या ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
मैच के दिनों में हार्दिक पांड्या की डाइट"मेरे लिए एक पेशेवर एथलीट के तौर पर अपनी सभी जरूरतें पूरी करना और यह सुनिश्चित करना अहम था कि मेरा शरीर इस खेल को सब कुछ दे और मैं किसी भी चीज़ से समझौता न करूं. मेरे लिए फिटनेस के लिए ट्रैवल के दौरान सही शेफ होने और सही नींद लेना जरूरी था. मैंने एक शेफ रखा है ताकि मैं अपना खेल खेलूं और वह मेरे खाने का ध्यान रखें.
हार्दिक पांड्या के शेफ आरव नांगिया उनकी डाइट के बारे में बताते हैं,
"मुझे साफ खाना बनाना है, मेरे लिए इसका मतलब है कि जिसमें कोई प्रिजरवेटिव न हो. मुझे इसे बहुत सिंपल रखना होता है. मुझे उनके मैक्रो न्यूट्रिएंट्स का ध्यान रखना है. आम दिनों में मुझे उन्हें (पांड्या को) 3000 कैलोरी देनी होती है और मैच के दिनों में, उन्हें बहुत एनर्जी खर्च करनी पड़ती है. इसलिए मैच के दिनों में, मैं उन्हें 4000 कैलोरी देता हूं."
घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान टीम इंडिया जिस होटल में ठहरती है, नांगिया वहीं खाना तैयार करते हैं, लेकिन जब टीम को देश के बाहर खेलना होता है, तो नांगिया के लिए टीम के होटल के पास अपार्टमेंट लेना होता है. नांगिया खाने की सामग्री लेकर जाते हैं, अपार्टमेंट में पकाते हैं और हार्दिक के होटल रूम में पहुंचाते हैं.
किस तरह का खाना पसंद करते हैं हार्दिक पांड्या?नांगिया के मुताबिक हार्दिक पांड्या को शाकाहारी खाना पसंद है और वो खाना जिसे खाकर वह गुजरात में पले-बढ़े हैं. नांगिया बताते हैं,
“मैं एक सिंपल-सी खिचड़ी बनाता हूं, जो मूंग दाल और चावल से बनती है. इसमें हल्के मसाले और थोड़े से घी का तड़का लगाया जाता है, जो हार्दिक को पसंद है.”
पांड्या को जीरा राइस भी पसंद है. हालांकि, उनकी डाइट बनाए रखने में उनके खाने की टाइमिंग बहुत महत्वपूर्ण है. पांड्या अपनी फिटनेस को काफी गंभीरता से लेते हैं, खासकर इंजरी से उबरने के बाद. वो फिट रहने और सही खाना खाने के मामले में कोई चांस नहीं लेते हैं.
ऐसे बनती है मूंग दाल की खिचड़ीअब चलते-चलते आपको बताते हैं कि मूंग दाल की खिचड़ी बनती कैसे है. ज्यादा कुछ नहीं करना है. मूंग की दाल और चावल लीजिए. हो सके तो इसे कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए. दाल और चावल को अच्छे से धोने के बाद कुकर में डालिए. इसमें जरूरत भर पानी, हल्दी और नमक डालिए. फिर कुकर के 4 सीटी देने तक इसे पका लीजिए. पकने के बाद इसे घी डालकर गर्मागर्म परोस दीजिए. आप चाहें तो घी और मसाले के साथ दाल-चावल को भूनने के बाद भी कुकर में डालकर खिचड़ी तैयार कर सकते हैं.
वीडियो- हार्दिक पांड्या की फॉर्म पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आसिफ अली, खुशदिल शाह को क्या कहा?