The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2022: Full story of Arshdeep Singh's last six balls in India vs Bangladesh match

हार्दिक ने की अर्शदीप की मदद और आखिरी ओवर में ऐसे जीत गया भारत!

15वें ओवर में सेट हुई 16वें ओवर कहानी.

Advertisement
Arshdeep Singh, Hardik Pandya. Photo: AP
अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या. फोटो: AP
pic
विपिन
2 नवंबर 2022 (Updated: 2 नवंबर 2022, 07:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया ने पांच रन से एक करीबी जीत दर्ज कर ली है. एक वक्त पर मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था लेकिन आखिरी पलों में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों और फील्डर्स ने मैच को पांच रन से भारत की झोली में डाल दिया.

बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 184 रन लगाए. जिसमें विराट कोहली (64 रन) और केएल राहुल (50 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. बारिश के चलते बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य दिया गया. लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 146 रन ही बना सकी.

आखिरी ओवर तक मैच का नतीजा बता पाना मुश्किल था. क्योंकि मैच आखिरी ओवर तक फंसा हुआ था. आइये आपको उन्हीं आखिरी छह गेंदों का रोमांच बताते हैं.

आखिरी छह गेंदों में बांग्लादेश को जीतने के लिए 20 रन की ज़रूरत थी. कप्तान रोहित ने अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर सौंपा. बांग्लादेश के लिए नुरुल हसन और तस्कीन अहमद मैदान पर मौजूद थे. आखिरी ओवर से पहले तस्कीन 11, वहीं नुरुल 12 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों सेट दिख रहे थे. इसलिए मैच पूरी तरह से खुला था.

पहली गेंद, ओवर की पहली गेंद ही यॉर्कर आई. तस्कीन सिर्फ एक रन ही ले सके.

दूसरी गेंद, यहां पर बांग्लादेश ने भारत की सांसे अटका दी. नुरुल ने डीप स्क्वेयर एरिया में एक शानदार छक्का लगाकर बांग्लादेश की मैच में वापसी करवा दी. अब बांग्लादेश को चार गेंद में 13 रन की ज़रूरत थी.

तीसरी गेंद, तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने नुरुल को कोई मौका नहीं दिया और इस गेंद पर एक भी रन नहीं आया.

चौथी गेंद, अब बांग्लादेश को तीन गेंद पर 13 रन की ज़रूरत थी. अर्शदीप ने फिर से यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी. जिस पर नुरुल ने दो रन लिए. लेकिन इस स्थिति में सिंगल-डबल से भारत को कोई नुकसान नहीं होने वाला था.

पांचवीं गेंद, अर्शदीप ने इस गेंद पर लेंथ मिस की और नुरुल ने एक शानदार चौका लगाकर आखिरी गेंद का इक्वेशन एक गेंद पर सात रन कर दिया. यानि भले ही बांग्लादेश ना जीते लेकिन मैच टाई ज़रूर हो सकता था.

छठी गेंद, अर्शदीप ने फिर फुल और स्ट्रेट गेंद फेंक नुरुल को कोई मौका नहीं दिया और सिर्फ एक रन लेकर बांग्लादेश ये मैच हार गया.

आखिरी ओवर में बांग्लादेश 20 रन नहीं बना पाया. लेकिन इस ओवर से पहले 15वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की और दो गेंदों पर दो बाउंड्री खाने के बाद उन्होंने तीन डॉट गेंदें फेंकी और 20वें ओवर का काम आसान कर दिया.  

मैच में एक बल्लेबाज़ के साथ कांड होते होते रह गया!

Advertisement

Advertisement

()