The Lallantop

ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क विकलांग को बुरी तरह मारा गया, आरोपी रिश्तेदार निकले!

एक विकलांग के साथ ऐसा व्यवहार क्यों, ये है वजह.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रेब ट्विटर @azizkavish)
विकलांग लोगों को आम तौर पर समाज में सहानुभूति की नजर से देखा जाता है. वहीं विकलांगता से प्रभावित लोग चाहते हैं कि समाज उन्हें सहानुभूति के साथ नहीं, बल्कि सामान्य व्यक्ति की तरह देखे और व्यवहार करे. लेकिन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक विकलांग के साथ जो हुआ, उसे देखकर हैरानी होती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें एक विकलांग व्यक्ति को डंडे से मारा जा रहा है. पीड़ित तीन पहियों वाले स्कूटर पर बैठा है. उसे मारने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. आरोपी पुरुष पीड़ित को डंडे से मारता है तो महिला उसके स्कूटर को मारती दिख रही है. पुलिस का कहना है कि उसने घटना का संज्ञान लिया है. आगे बढ़ने से पहले पत्रकार कविश अजीज का ये वीडियो ट्वीट देखिए जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,
"उत्तर प्रदेश. ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक दिव्यांग व्यक्ति को डंडे से पीटा जाता है. उसकी स्कूटी तोड़ दी जाती है. दिव्यांग ढंग से खड़ा भी नहीं हो पाता. दोबारा मारा जाता है."

लोगों का गुस्सा फूटा

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए. पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पुलिस के कई ट्विटर हैंडल्स को टैग कर कड़े एक्शन की मांग होने लगी. माइकल नाम के यूजर ने यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा,
"ये किस तरह का व्यवहार है? एक दिव्यांग व्यक्ति को दो लोग इतने बुरी तरह पीट रहे हैं. योगी आदित्यनाथ इनके ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लें."
एमके सैयद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
"हमारे देश में ये क्या हो रहा है? धीरे-धीरे इंसानियत खत्म होती जा रही है. एक अपाहिज व्यक्ति को ऐसी बर्बरता से पीटा जा रहा है. नारी तो ममता का प्रतीक होती है, नारी का मन निर्मल होता है. इस वीडियो में नारी का रूप देख कर ऐसा लग रहा है कि बहुत बुरा समय आ गया है. हैरत है कोई बचाने वाला नहीं."
विवेक शुक्ला लिखते हैं.
"पति और पत्नी मिलकर एक दिव्यांग को पीट रहे हैं और कोई बचाने के लिए रुक भी नहीं रहा है. गांधी का देश है. समाज की तरफ से हिंसा का त्वरित और तात्कालिक विरोध होना चाहिए."
क्या है पूरा मामला? यूपी पुलिस ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि ये मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है. उसके मुताबिक जेवर इलाके के ही रहने वाले जुगेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपना स्कूल रिश्तेदार गजेंद्र को लीज पर दे रखा था. गजेंद्र विकलांग हैं. कोरोना संकट के दौरान उस स्कूल को बंद करना पड़ा था. उस समय स्कूल के मालिक जुगेंद्र ने उसमें किराएदार रख लिए, जिसके चलते ही दोनों पक्षों में झगड़ा चल रहा था. पुलिस के मुताबिक इसके चलते ही विकलांग गजेंद्र के साथ मारपीट की गई. इंडिया टुडे से जुड़े भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं. उनकी गिरफ्तारी हो गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement