The Lallantop

बच्चे की मौत हुई तो गिरोह ने 110 बुजुर्गों को मौत के घाट उतार दिया, काले-जादू का शक था

हैती के एक गिरोह ने जादू-टोने के शक में बुजुर्गों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी नेशनल ह्यूमन राइट डिफेंस नेटवर्क (RNDDH) ने रविवार, 8 दिसंबर को दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस नरसंहार के लिए ‘व्हार्फ जेरेमी’ नाम का गिरोह जिम्मेदार था.

Advertisement
post-main-image
बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए गिरोह ने 110 बुजुर्गों की हत्या कर दी (फोटो: आजतक (सांकेतिक)

कैरेबियन द्वीप समूह के देश हैती (Haiti) में 100 से ज्यादा बुजुर्गों के नरसंहार का मामला सामने आया है. जहां एक गिरोह ने जादू-टोने के शक में बुजुर्गों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी नेशनल ह्यूमन राइट डिफेंस नेटवर्क (RNDDH) ने रविवार, 8 दिसंबर को दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस नरसंहार के लिए ‘व्हार्फ जेरेमी’ (Wharf Jeremie) नाम का गिरोह जिम्मेदार था, जिसके नेता फेलिक्स ने गिरोह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

Al-jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, RNDDH ने बताया कि गिरोह के नेता मोनेल "मिकानो" फेलिक्स (Monel Mikano Felix) ने अपने बच्चे के बीमार होने पर एक वूडू प्रीस्ट यानी पादरी से सलाह मांगी. पादरी ने आरोप लगाया कि इलाके के बुजुर्ग जादू-टोना के जरिए बच्चों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके बाद शनिवार दोपहर फेलिक्स के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद उसने बदला लेने के लिए अपने गिरोह के सदस्यों को बुजुर्गों की हत्या का आदेश दे दिया. गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार को कम से कम 60 लोगों और शनिवार को 50 लोगों को चाकू और छुरों से मार डाला.

ये बुजुर्ग हैती के सिटे सोलेइल स्लम में रहते थे. जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी. हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के बंदरगाह के पास घनी आबादी वाली बस्ती साइट सोलेइल, हैती के सबसे गरीब और सबसे हिंसक इलाकों में से एक है. मोबाइल फोन के उपयोग पर बैन समेत कई कारणों की वजह से बुजुर्गों के नरसंहार के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं मिली.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कहानी हेती के उस गैंग की जिसने अमेरिका के होश उड़ा दिए हैं!

इससे पहले भी नवंबर 2018 में ला सलाइन में कम से कम 71 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी, जबकि सैकड़ों घरों में आग लगा दी गई थी. अक्टूबर,2024 में संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया था कि फेलिक्स के गिरोह में लगभग 300 लोग थे और वे फोर्ट डिमांचे और ला सेलिन के आसपास एक्टिव थे. गिरोह के मुखिया फेलिक्स के 2022 में पड़ोसी डोमिनिकन गणराज्य में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया गया था. 

वीडियो: दुनियादारी: इतिहास की सबसे बड़ी लूटों में एक ने हेती को कैसे बर्बाद कर दिया?

Advertisement

Advertisement