The Lallantop

'गली बॉय' के इस गाने को सुनने के बाद आपके दिमाग की सारी नसें खुल जाएंगी

इस धांसू गाने को गाया है खुद रणवीर सिंह ने.

Advertisement
post-main-image
रणवीर सिंह की इस फिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' का पहला गाना आ गया है. गाने का नाम है 'अपना टाइम आएगा'. जैसा कि फिल्म के ट्रेलर अनाउंसमेंट वाले वीडियो में बताया गया था 'ठंडा कुछ नहीं, गरम ही गरम है, अंगार है'. ये गाना भी कुछ वैसा ही है. इंस्टाग्राम वाली भाषा में एकदम 'लिट'. इसी गाने से फिल्म का टैगलाइन लिया गया, उस लिहाज़ से ये 'गली बॉय' का टाइटल ट्रैक है. डिवाइन और अंकुर तिवारी की लिखी मीनिंगफुल लिरिक्स और रणवीर सिंह की आवाज़ में गाना सुनने में बढ़िया लगता है.
ये एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो जमीन से उठा है और सितारा बनना चाहता है. जो लोग उस नीचा दिखाते हैं, बताते हैं कि वो कुछ नहीं है. इस गाने से वो उनको जवाब देता है. इसलिए गाने का लिरिक्स भी वैसा ही है. बहुत हार्ड. पूरा गाना रैप फॉर्म में ही जो एड्रेनलिन रश देता है लेकिन थोड़े लॉजिकल तरीके से. डब शर्मा के कंपोज़ किए इस गाने की कुछ लाइन्स आप नीचे पढ़ेंगे:

उठ जा अपनी राख से तू उड़ जा अब तलाश में परवाज़ देख परवाने की आसमां भी सर उठाएगा आएगा अपना टाइम आएगा मेरे जैसा शाणा लाला तुझे न मिल पाएगा ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियां पिघलाएगा जितना तूने बोया है तू उतना ही तो खाएगा ऐसा मेरा ख्वाब है जो डर को भी सताएगा ज़िंदा मेरा ख्वाब   कैसे तू दफनाएगा

Advertisement

अपना टाइम आएगा तू नंगा ही तो आया था, क्या घंटा लेकर जाएगा

'अपना टाइम आएगा' आप नीचे सुन सकते हैं:

'गली बॉय' में रणवीर सिंह ने इसमें एक रैपर लड़के का रोल किया है. उसके अलावा फिल्म में मुंबई की सड़कों, गलियों और झुग्गियों में रहने वाले रैपर्स की कहानी दिखाई जाएगी. ये उन लड़कों की कहानी होगी, जो स्लम में पैदा होने के बावजूद गरीबी से लड़-झगड़कर अपने सपने पूरे करने में लगे रहते हैं. उन्हीं कठिन हालात से निकलकर सफल हुए दो नाम हैं- नावेद शेख उर्फ नेज़ी (Naezy) और विवियन फर्नांडिस उर्फ डिवाइन (Divine). फिल्म के मेन प्लॉट में इन्हीं की कहानी होगी. इसके बैकड्रॉप में बाकी रैपर्स की कहानियां भी दिखाई जाएंगी. रणवीर फिल्म में नेज़ी का रोल कर रहे हैं.
रणवीर सिंह की इस फिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म में रणवीर का किरदार के माध्यम से समाज, परिवार और परिस्थतियों के परे जाकर सफल होने की कहानी दिखाई जाएगी.

जहां तक ट्रेलर की बात है, तो वो झामफाड़ है. 'सिंबा' और 'पद्मावत' के बाद रणवीर सिंह एक असलियत के काफी करीब रहने वाले किरदार में दिखाई देने वाले हैं. उन्हें फिल्म के ट्रेलर में देखकर अच्छा लगता है. जहां तक कहानी की बात है, तो ट्रेलर में रणवीर के किरदार का शुरुआती स्ट्रगल और उससे लड़ने की कहानी दिखाई गई है. स्ट्रगल के बाद वो लड़का कहां पहुंचता है, उसका ट्रेलर में कही ज़िक्र नहीं है. बावजूद इसके ट्रेलर से यही अंदाजा लग रहा है कि एक ऐसी फिल्म होगी, जिसके लिए अपने बेशकीमती तीन घंटे खर्च किए जा सकते हैं.
'गली बॉय' में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट उनकी प्रेमिका की भूमिका में दिखाई देंगी. पिता बने हैं विजय राज. मां बनी हैं अमृता सुभाष (रमन राघव 2.0). फिल्म में कल्कि केकलां, विजय वर्मा (मॉनसून शूटआउट, पिंक) और सिद्धांत चतुर्वेदी (इनसाइड एज) भी अलग-अलग किरदारों में दिखने वाले हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी.


वीडियो देखें: रणवीर की अगली फ़िल्म Gully Boy की अंदर की बातें

Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement