अमेरिका (America) में एक सड़क हादसे (Road Accident) में गुजराती युवक (Gujarat Youth) की मौत हो गई. खबर है कि सड़क पार करते वक्त एक गाड़ी की टक्कर से वो नीचे गिर गया. इसके बाद उसके ऊपर से लगभग 14 गाड़ियां गुजर गईं. मृतक का नाम दर्शील ठक्कर है. वो गुजरात के पाटन का रहना वाला था. चार महीने के लिए टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका घूमने गया था. 26 सितंबर को घर वापस लौटने वाला था.
भारत से अमेरिका घूमने गया था, सड़क पार करते समय एक्सीडेंट हुआ, 14 गाड़ियां ऊपर से निकल गईं
टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका घूमने गया था गुजरात का रहने वाला दर्शील ठक्कर.

आज तक से जुड़े विपिन प्रजापति की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 29 जुलाई की है. सुबह करीब 11 बजे दर्शील अपने दोस्त के साथ निकला. दर्शील के दोस्त ने बताया कि जब वो सड़क पार करने के लिए चला तो सिग्नल बंद था और फिर अचानक सिग्नल चालू हो गया. तभी दर्शील एक तेज रफ्तार कार से टकराकर नीचे गिर गया और फिर कई गाड़ियां उसे रौंदती चली गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव की हालत काफी ज्यादा खराब है.
ये भी पढ़ें- कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पार कर रहे गुजराती परिवार की मौत, नदी में पलट गई नाव
दोस्त ने ही गुजरात में दर्शील के परिवार को उसकी मौत की जानकारी दी. बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया. परिवार ने दर्शील के शव को भारत लाने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन शव की खराब हालत के चलते उसे भारत भेजा जाना संभव नहीं हुआ. खबर है कि परिवार के चार सदस्य अमेरिका के लिए निकल गए हैं.
भारतीय महिला का शव मिलातीन महीने पहले ही अमेरिका में भारतीय मूल की एक लड़की की रहस्यमय तरह से मौत हुई थी. वो काम पर जाते वक्त लड़की अचनाक गायब हो गई थी. अगले दिन घर से करीब 300 किलोमीटर दूर लड़की का शव मिला. मृतका का नाम लहरी पथिवाड़ा है. उम्र 25 साल. लहरी ने अमेरिका में ही स्कूली पढ़ाई की. कॉलेज के बाद वो एक मेडिकल सेंटर में काम करती थी.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिका का सिपाही North Korea की सीमा में घुसा, क्या बवाल मचने वाला है?