गुजरात के राजकोट में नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़क पर विवादित पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. राजकोट में सड़क पर अज्ञात शख्स ने नूपुर के पोस्टर सड़क पर चिपका दिए. इन पोस्टर में नूपुर की फोटो के ऊपर जूते का निशान बना था और लिखा था ‘अरेस्ट नूपुर शर्मा’. खबरों के मुताबिक, ये पोस्टर में देर रात लगाए गए. ये पोस्टर किसने लगाए हैं, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिली है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नूपुर के खिलाफ अब गुजरात में प्रदर्शन, सड़क पर जूते वाले पोस्टर लगाए, अहमदाबाद में नारेबाजी
राजकोट में सड़क पर अज्ञात शख्स ने नूपुर के पोस्टर सड़क पर चिपका दिए. इन पोस्टर में नूपुर की फोटो के ऊपर जूते का निशान बना था और लिखा था ‘अरेस्ट नूपुर शर्मा’.

बीती 10 जून पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक हो गए. अब इन प्रदर्शनों की आंच गुजरात तक पहुंच गई है. राजकोट में सड़क पर पोस्टर लगाने के अलावा अहमदाबाद में भी 12 जून को नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. अहमदाबाद में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए. हालांकि, माहौल को देखते हुए पुलिस की बड़ी संख्या की तैनाती कर दी गई थी. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर भी कर दिया. इस मामले में अबतक 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वडोदरा में भी नूपुुर की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदर्शन किया गया. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इसके अलावा गुजरात में हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दौरा भी रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी 18 जून को गुजरात दौरे पर आने वाले थे. उन्हें पावागढ़ और वडोदरा को दौरे पर जाना था. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से पीएम मोदी का दौरा रद्द कर दिया गया है.
इससे पहले नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिसका बहुत विरोध हुआ. कई इस्लामिक देशों ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई. इन देशों में भारत के साथ अच्छे संबंध रखने वाले कई अरब देश भी शामिल रहे. इन देशों को जवाब देते हुए भारत की तरफ कहा गया कि देश की सरकार का ऐसे बयनों से कोई लेना देना नहीं है. इधर बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया.
वीडियो: नूपुर शर्मा के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी, ममता ने कहा- पार्टियां दंगे करवा रही