गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे भरत सिंह सोंलकी (Bharat Singh Solanki) को गुजरात सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है. आजतक की गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक गृह विभाग ने उन्हें एक कमांडो की सुरक्षा दी है.
पत्नी से झगड़ा हुआ, गृह मंत्रालय ने पति को कमांडो की सिक्योरिटी दे दी!
भरत सिंह सोलंकी की पत्नी का एक लड़की के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था.

दरअसल सोलंकी ने दावा किया था कि उन्हें खुद उनकी पत्नी रेशमा पटेल से जान का खतरा है. इसे लेकर उन्हें सुरक्षा की मांग की थी.
क्या है मामला?कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भरत सिंह सोलंकी की पत्नी रेशमा पटेल एक लड़की के साथ मारपीट कर रही थीं. उन्होंने लड़की को तमाचा जड़ा, बाल पकड़कर खींचने की कोशिश की और इसका वीडियो भी बनाया था.
रेशमा पटेल का आरोप है कि सोलंकी का लड़की के साथ 'अवैध संबंध' है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि वे जिस बंगले पर पहुंची थीं, उसे भरत सिंह सोलंकी ने महिला को गिफ्ट किया था. हालांकि सोलंकी का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी पहले ही दे रखी है.
ब्रेक लेने की घोषणाइस वीडियो के वायरल होने के बाद भरत सिंह सोलंकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वे अब कांग्रेस की सक्रिया राजनीति से कुछ वक्त के लिए खुद को अलग कर रहे हैं. भरत सिंह का कहना था कि उनकी पर्सनल जिंदगी की वजह से पार्टी पर किसी भी तरह का हमला न हो, इसके लिए वो ब्रेक ले रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने अपने पारिवारिक घटनाक्रमों का हवाला देते हुए खुद की जान को खतरा बताया था. कांग्रेस के दूसरे नेता भी सोलंकी को सुरक्षा देने की मांग उठा रहे थे, जिसकी मंजूरी अब गृह विभाग ने दे दी है.
इस साल मार्च महीने में रेशमा पटेल ने अपने पति भरत सिंह सोलंकी पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था. रेशमा ने पति के खिलाफ बोरसद कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि भरत सिंह अपने राजनीतिक रसूख और प्रभाव का इस्तेमाल करते हैं. घर पर उनके साथ मारपीट भी की, जान से मारने की धमकी दी और धक्का-मुक्की कर घर से निकाल दिया.