The Lallantop

फेसबुक पर इस्तीफा लिख डिजिटल इंडिया में सबसे आगे आनंदीबेन पटेल

ऐसा तो किसी कंपनी में काम करने वाला अदना-सा कर्मचारी नहीं करता.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
डिजिटल इंडिया को लेकर नेताओं में आनंदीबेन पटेल अग्गी हो गई हैं. अपना इस्तीफा ही फेसबुक पर लिख दिया है. ऐसा तो किसी कंपनी में काम करने वाला अदना-सा कर्मचारी नहीं करता. आनंदीबेन पटेल ने सीधे से फेसबुक पर इस्तीफा नहीं लिखा. पहले उन्होंने पार्टी के सीनियर लोगों से कहा. लगा कि कोई सांस भी नहीं ले रहा है, तो उन्होंने फेसबुक पर लिख दिया. गुजराती में. शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए ही लिखा हो. आनंदीबेन पटेल ने लिखा कि नवंबर में 75 साल की हो जाऊंगी. फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि उन्होंने 2 महीने पहले पार्टी के सीनियर लोगों से कहा था कि उन्हें CM पद छोड़ना है. और अब एक बार फिर से वह सीनियर लोगों से वही बात कह रही हैं फेसबुक पोस्ट के जरिए. 2017 में गुजरात चुनाव होने हैं. 2017 में ही वाइब्रेंट गुजरात सम्मिट होना है. आनंदीबेन पटेल चाहती हैं कि आने वाले मुख्यमंत्री को तैयारी का पूरा वक्त मिले. अमित शाह ने आनंदीबेन का खुला खत पढ़ लिया है. उन्होंने कहा, 'आनंदीबेन का इस्तीफा मिला. मैं संसदीय बोर्ड में आनंदीबेन पटेल की चिट्ठी को रखूंगा.' पहले पटेल आंदोलन और फिर दलितों के मामले को कायदे से न संभाल की वजह से आनंदीबेन पटेल पर बहुत दबाव था.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में 'मोदी मछली' के लिए मार मच जाती है 'रोज गाली देने, झगड़ने वाले मुस्लिमों को हमारे इलाके में मत बसाओ, दंगे हो सकते हैं'  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement