The Lallantop

गुजरात के आणंद में सड़क पर खड़ी थी पंचर बस, ट्रक ने टक्कर मारी, 6 की मौत

Gujarat के Anand के पास एक बस पंचर हो गई थी. ड्राइवर और यात्री बस के पास खड़े थे. तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

Advertisement
post-main-image
इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

गुजरात (Gujarat) के आणंद के पास हुए एक बस एक्सीडेंट (Anand Bus Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ये हादसा हुआ है. 15 जुलाई को सुबह के करीब 4:30 बजे एक ट्रक ने लक्जरी बस को टक्कर मार दी. 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान 3 अन्य लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी. आणंद के पास बस पंचर हो गई थी. इस वजह से बस का ड्राइवर और यात्री बस के नीचे खड़े थे. तभी पीछे से एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. सड़क हादसे की खबर मिलते ही आणंद फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेस हाईवे पट्रोलिंग टीम और आणंद ग्रामीण पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी घायलों को आणंद के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. टक्कर के बाद बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस शवों का पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं को फ्री बस की सुविधा दी, अब बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी में कर्नाटक सरकार!

Advertisement
हाल के दिनों में कई सड़क हादसे

इससे पहले 12 जुलाई को भी गुजरात के पाटन जिले में एक बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में कम से कम 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि 2 लोग घायल हो गए थे. टक्कर राधनपुर कस्बे के खारी पुल के पास हुई थी. सामने से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मारी थी. इस हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर मारा गया था. साथ ही ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की भी जान चली गई थी. 

7 जुलाई को गुजरात के ही डांग जिले में एक निजी पर्यटक बस खाई में गिर गई थी. इसके कारण 2 बच्चों की मौत हो गई थी और 5 लोग घायल हो गए थे. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या BSNL इस स्थिति में है कि पोर्ट करवाकर आए लोगों का लोड संभाल सके?

Advertisement

Advertisement