The Lallantop

भारी बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा में दीवार गिरने से 6 बच्चे दबे, 3 की मौत

बाकी 3 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
post-main-image
घटना में 6 में से तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 28 जून की रात बारिश के बाद एक दीवार गिरने (Greater Noida Wall collapsed) से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 बच्चे दीवार के नीचे दब गए. बताया गया है कि 6 में से 3 बच्चों की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाकी 3 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.    

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक दीवार गिरने का ये हादसा ग्रेटर नोएडा के खोदना कला इलाके का है. हादसे के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. घटना को लेकर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया,

“सूरजपुर थाने के अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा था. मकान की दीवार जिस वक्त गिरी उस वक्त वहां कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे. दीवार गिरने से 6 बच्चे दब गए. जिसमें से तीन की दुखद मौत हो गई. बाकी तीन बच्चों का इलाज जारी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.”

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना में मृत बच्चों की पहचान आहद, आदिल व अलफिजा के रूप में हुई है. तीनों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

दिल्ली एयरपोर्ट में छत गिरी थी

28 जून की सुबह भारी बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिर गई थी. घटना में 1 शख्स की मौत हो गई है, और 8 लोग घायल हो गए. घायलों को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. एयरपोर्ट की छत गिरने की वजह से कई कारें और टैक्सी मलबे के नीचे आ गए हैं.

घटना को लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि भारी बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट की छत सुबह करीब 5 बजे गिर गई. जिसकी वजह से टर्मिनल 1 के सभी डिपार्चर को रोक दिया गया था.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार, 28 जून की सुबह से दिल्ली और पास के इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिसकी वजह से कई सड़कों में पानी भर गया. साथ ही कई जगह ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें गाड़ियों को पानी में लगभग डूबते देखा जा सकता है. कई इलाकों में जलभराव भी हुआ है.

वीडियो: एक जान की कीमत 20 लाख? दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने पर मोदी के मंत्री क्या बोले?

Advertisement