The Lallantop

ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने केस दर्ज किया

घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली फेज 2 की है. लिफ्ट 8वीं और 9वीं मंजिल के बीच अटक गई थी. फिर नीचे गिर गई.

Advertisement
post-main-image
एक मजदूर की हालत गंभीर (फोटो: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की एक सोसायटी में 15 सितंबर की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर (lift collapse) गई. उस समय लिफ्ट में 9 लोग थे. इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. चार लोगों की जान मौके पर ही चली गई थी. वहीं चार लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक के अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली फेज 2 की है. 15 सितंबर की सुबह 9 बजे, नौ मजदूर एक अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत की लिफ्ट में थे. लिफ्ट 8वीं और 9वीं मंजिल के बीच फंस गई और बाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में बचे एक मजदूर की हालत भी गंभीर बनी हुई है और वो वेंटिलेटर पर है.

(फोटो: इंडिया टुडे)

घायलों को नोएडा के सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पांचों घायल मजदूर ICU में भर्ती थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. गौतमबुद्धनगर के DM मनीष वर्मा ने बताया,

Advertisement

"हादसे के बाद वहां के इंचार्ज ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. उनमें से चार लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी. पूरी टीम हॉस्पिटल और घटनास्थल पर मौजूद है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पूरी घटना की जांच चल रही है." 

जानकारी के मुताबिक पूरे एरिया को खाली कराने और सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद नोएडा के बिसरख थाने में केस दर्ज किया गया है. इसमें गैर-इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ी गई है. DM ने बताया कि लिफ्ट हादसे में मरने वालों के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आठ साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा, तीन घंटे जो-जो किया आप सोच नहीं सकते

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. इस हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर ने अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग प्रोजेक्टों में लिफ्टों की संख्या और लिफ्ट की सुरक्षा को लेकर सर्वे कराने का आदेश दिया है. 

ये भी कहा गया है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी जाए. इसके लिए 15 दिन का अभियान चलाया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में भी ऐसा हादसा हुआ था. 10 सितंबर को ठाणे में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी. ये हादसा बाल्कम इलाके की रुनवल कॉम्प्लेक्स नाम की बिल्डिंग में हुआ था. मजदूर छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम पूरा करने के बाद 40 मंजिला इमारत से नीचे उतर रहे थे. तभी अचानक लिफ्ट की सपोर्टिंग केबल टूट गई थी.

यहां पढ़ें- 40वें फ्लोर से गिरी लिफ्ट, सात लोगों की मौत हो गई

वीडियो: लल्लनटॉप ने इंजीनियर से जाना, लिफ्ट बंद हो या आप फंस जाएं तो कैसे बचना है?

Advertisement