The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • under construction high rise b...

40वें फ्लोर से गिरी लिफ्ट, सात लोगों की मौत हो गई

महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ हादसा. अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों की मौत.

Advertisement
under construction high rise building lift collapsed in thane maharashtra seven workers dead
लिफ्ट किस वजह से गिरी इसकी जांच की जा रही है (फोटो- ANI/आजतक)
pic
ज्योति जोशी
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 08:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की लिफ्ट (Lift Accident) गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई. हादसा 10 सितंबर की शाम को हुआ. शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास मजदूर छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम पूरा करने के बाद 40 मंजिला इमारत से नीचे उतर रहे थे. तभी अचानक लिफ्ट की सपोर्टिंग केबल टूट गई.

ये हादसा बाल्कम लोकेलिटी की रुनवल कॉम्प्लेक्स नाम की बिल्डिंग में हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत लोकल फायर डिपार्टमेंट और पुलिस को सूचित किया. हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकियों ने अस्पताल में दम तोड़ा. ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट में सात ही लोग सवार थे और उन सभी की मौत हो गई है.

मरने वालों में 32 साल के महेंद्र चौपाल, 21 साल के रूपेश कुमार दास, 47 साल के हारून शेख, 35 साल के मिथलेश, 38 साल के कारिदास और 21 साल के सुनील कुमार दास शामिल हैं. सातवें मृतक की पहचान नहीं हुई है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ठाणे सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. 

ठाणे के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तड़वी ने इंडिया टुडे को बताया कि ये कंस्ट्रक्शन लिफ्ट 40वीं मंजिल से तीसरी पार्किंग वाले फ्लोर पर गिरी.

घटना को लेकर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा,

ठाणे में लिफ्ट हादसा बेहद दुखद है. मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

लिफ्ट किस वजह से गिरी इस बात की जांच की जा रही है. 

आवासीय प्रोजेक्ट चला रही कंपनी ध्रुव वूलन मिल्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक मीडिया स्टेटमेंट में बताया कि लिफ्ट की लगातार निगरानी की जा रही थी और मौजूदा एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सर्विस की जा रही थी. दावा किया कि आखिरी बार लिफ्ट का मेंटेनेंस 23 अगस्त को किया गया था. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे नगर निगम के पूर्व नगरसेवक, संजय भोईर ने बताया कि लिफ्ट की मरम्मत दो दिन पहले की गई थी और एक फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया गया था. उन्होंने दावा किया कि काफी देर तक मौके पर न तो पुलिस और न ही फायर विभाग के अधिकारी पहुंचे.

वीडियो: महाराष्ट्र के ठाणे के अस्पताल में 18 मौत लापरवाही के चलते हुईं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement