पढ़िए, क्या कह रही है 'एयरलिफ्ट' के असली हीरो की पोती
रिया मैथ्यूज ने अपने दादा के लिए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' जिस रियल कहानी पर बेस्ड है, उसके कई हीरोज थे. 1990-91 में कुवैत पर इराक के अटैक के बाद वहां से 1 लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित बचाया गया था. और जो बहादुर टीम इस काम में शामिल थी, उनमें एक शख्स था सनी मैथ्यूज. सनी मैथ्यूज की पोती का नाम है रिया मैथ्यूज. उन्होंने अपने दादा को याद करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है. पढ़िए. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10156604020750045&set=a.128345660044.221320.567710044&type=3&theater"]
Advertisement
Advertisement
Advertisement