The Lallantop

दर्द से राहत के लिए Meftal तो नहीं लेते, सरकार ने अलर्ट जारी किया है

भारत में दवाइयों का स्टैंडर्ड तय करने वाली एक संस्था ने पेनकिलर Meftal के कारण संभावित रिएक्शन्स पर नज़र रखने को कहा है.

post-main-image
मेफेनमिक एसिड को सस्पेक्टेड ड्रग बताया गया है. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)

पेनकिलर के तौर पर इस्तेमाल होने वाली मेफ्टाल (Meftal) दवा को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है. भारत में दवाइयों का स्टैंडर्ड तय करने वाली एक संस्था इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) ने इस दवा की संभावित प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं पर नज़र रखने को कहा है. इन प्रतिक्रियाओं को अंग्रेजी में कहते हैं एडवर्स ड्रग रिएक्शन्स (ADR). आम बोलचाल में उल्टा असर या साइड इफेक्ट भी कह दिया जाता है.

इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) के ड्रग सेफ्टी अलर्ट में मेफेनमिक एसिड को सस्पेक्टेड ड्रग बताया गया है. मतलब मेफेनमिक एसिड जिस भी दवा में मौजूद है, ये अलर्ट उसके लिए है. सिर्फ़ मेफेनमिक एसिड की बात करें तो ये मार्केट में Meftal नाम से बिकती है. इसका इस्तेमाल कई तरह के आर्थराइटिस, बुखार, दांत दर्द और दूसरे कई तरह के दर्द में होता है.

Meftal Spas नाम से बिकने वाली दवा पीरियड के दर्द में काफी इस्तेमाल होती है. इसमें भी मेफेनमिक एसिड मौजूद होता है.

ये भी पढ़ें- पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए पेन किलर लेना कब और कितना सही?

सुरक्षा अलर्ट में क्या कहा गया है?

IPC स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है. इसे देश में दवाइयों का स्टैंडर्ड तय करने के लिए बनाया गया है. IPC ने मेफेनमिक एसिड को लेकर अपने अलर्ट में फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PvPI) का हवाला दिया है. PvPI एक सरकारी संगठन है, जो दवाइयों की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर काम करता है. ये दवाइयों के उल्टे असर से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्ट लेता है और उसके समाधान के लिए जरूरी कार्रवाई करता है.

IPC के मुताबिक PvPI डेटाबेस से एडवर्स ड्रग रिएक्शन्स के शुरुआती एनालिसिस में DRESS सिंड्रोम का पता चला है. DRESS (ड्रग रिएक्शन्स विद इओसिनोफिलिया एंड सिस्टमिक सिम्पटम्स) सिंड्रोम एक गंभीर ड्रग रिएक्शन है. मतलब दवाइयों से होने वाला रिएक्शन. IPC के अलर्ट के मुताबिक मेफेनमिक एसिड से गंभीर रिएक्शन हो सकता है. इसलिए हेल्थकेयर एक्सपर्ट और मरीजों को दवा के उल्टे प्रभावों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है.

इन लक्षणों पर ध्यान देेने की जरूरत

DRESS सिंड्रोम के लक्षणों में स्किन रैश (त्वचा पर चकत्ते), बुखार और लिम्फ नोड्स में सूजन शामिल है. IPC के अलर्ट में कहा गया है कि अगर ऐसा कोई रिएक्शन सामने आता है, तो लोगों को इसकी इसकी सूचना नेशनल कोऑर्डिनेशन सेंटर फॉर फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (NCC-PvPI) को देनी चाहिए. इसके लिए www.ipc.gov.in  पर या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप ‘ADR PvPI’ पर संबंधित फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा अलर्ट में PvPI हेल्पलाइन नंबर (1800-180-3024) भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग और तेज दर्द बिल्कुल ना करें इग्नोर, इनफर्टिलिटी का खतरा हो सकता है

वीडियो: सेहत: पीरियड में पेन किलर खाने से क्या कोई नुकसान होता है? क्या कहते हैं डॉक्टर