Bye Bye 2015: कैसे हैं आप, बता दिया आपकी सर्च हिस्ट्री ने
जैसा भी था, 2015 अब जा रहा है. इस साल इंटरनेट पर दुनिया वालों ने क्या सर्च किया, गूगल ने बता दिया है.
Advertisement

गूगल ने बनाया वीडियो
अच्छी-बुरी यादें समेटे 2015 जा रहा है. इस साल की इंटरनेट सर्च में टॉप पर रहा, 'पेरिस का आतंकी हमला'. इस बारे में 897 मिलियन बार सर्च किया गया. इसके बाद अमेरिकी फिल्म सीरीज 'स्टार वॉर्स' को 155 मिलियन बार सर्च किया गया. इस लिस्ट में मंगल पर पानी, सेसिल नाम के शेर का शिकार, नेपाल भूकंप, रगबी और क्रिकेट के वर्ल्ड कप, ईरान न्यूक्लियर डील और चीन की आर्थिक समस्या जैसे टॉपिक शामिल हैं. गूगल ने इस बारे में एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें इस साल दुनिया भर के सरोकार के बारे में इंटरनेट पर क्या सर्च किया. यह शुरु होता है इस वाक्य के साथ, 'हमने इस साल गूगल पर जो सर्च किया, उससे पता लगता है कि हम कौन हैं.' वीडियो से पता लगता है कि कैसे नाजुक मौकों पर दुनिया के अलग-अलग कोनों से मदद के हाथ उठे, संवेदनशील घटनाएं और वर्ल्ड पीस से जुड़ी बातें सर्च की गईं. इसमें 'मैं रिफ्यूजीस की मदद कैसे कर सकता हूं', 'महिलाएं सेना में क्यों नहीं हो सकतीं', 'कॉन्फिडिरेट स्टेट्स के फ्लैग का मतलब' और 'अपने पूर्वाग्रहों से हम कैसे बाहर आ सकते हैं' जैसे सर्च शामिल हैं. https://www.youtube.com/watch?v=q7o7R5BgWDY
Advertisement
Advertisement
Advertisement