The Lallantop

क्रीम के डब्बे से निकले 36 लाख! सोना छिपाकर लाने की ये तरकीब देख कस्टम वालों ने सिर पकड़ लिया

आरोपी महिला रोम से कोच्चि आ रही थी. कस्टम स्पेशल इंटेलिजेंस की खुफिया जानकारी के आधार पर उसे रोका गया. बैगेज को स्कैन किया गया, तो कुछ संदिग्ध इमेज दिखी.

Advertisement
post-main-image
मामला कोच्चि एयरपोर्ट का है (फोटो- ANI)

एयरपोर्ट सिक्योरिटी और कस्टम वालों को चकमा देने के लिए आरोपी अतरंगी तरीके अपनाते रहे हैं. कभी कुर्ते के बटन से, कभी पेट के अंदर छिपे कैप्सूल से कोकेन निकला. कभी जूस के डिब्बे से, कभी मलाशय से सोना निकला. ताजा मामला कोच्चि एयरपोर्ट का है. एक महिला को शक के आधार पर रोका गया. सामान की जांच हुई, तो उसके पास से 36 लाख रुपये का सोना मिला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कोच्चि सीमा शुल्क वालों ने मामले की जानकारी दी. आरोपी महिला 11 जनवरी को रोम से कोच्चि आ रही थी. कस्टम स्पेशल इंटेलिजेंस की खुफिया जानकारी के आधार पर AIU (Airport Intelligence Unit) के अधिकारियों ने उसे रोका. महिला के चेक-इन बैगेज को स्कैन किया गया, तो कुछ संदिग्ध इमेज दिखीं. बैग खोला गया और छानबीन शुरू हुई.

महिला के पास से चार कच्चे सोने की रॉड निकली. लेकिन ये रॉडें सीधी नहीं थी. उन्हें मोड़कर गोल कर दिया गया था और निविया क्रीम के डिब्बे में छिपाया गया था. क्रीम से भरे हुए डिब्बे में. और डिब्बे को भी एक जूते के अंदर छिपाकर रखा गया था. सोने का कुल वज़न, 640 ग्राम है. कीमत, 36 लाख 7 हजार रुपये. कस्टम अधिकारी आगे की जांच में जुट गए है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI ने क्रीम से लथपथ सोने को निकालने वाला वीडियो भी शेयर किया गया है.

 वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया - 

Advertisement

“गजब तरीके लगाते हैं लोग. फिर भी कस्टम विभाग पकड़ ही लेता है. इस काम के लिए कस्टम अधिकारियों को सलाम.”

एक यूजर ने लिखा - “उफ! इतनी सारी निविया क्रीम वेस्ट हो गई.”

एक यूजर ने दूसरी ही तरकीब सुझाई. लिखा - 

“अगर वो उसे कलाई पर पहन लेती तो सिक्योरिटी के सामने शो ऑफ करके आराम से निकल सकती थी.”

आनंद प्रकाश ने सबसे क़ायदे बात लिखी:

"इतनी दिक्कतों से बेहतर है टैक्स चुका देना. लालच बुरी बला है." 

मामले पर आपकी क्या राय है, नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं. 

वीडियो: खर्चा-पानी: आ गई सस्ते में सोना खरीदने की स्कीम , फिच ने खुश कर दिया

Advertisement