The Lallantop

गोवा: अनलिमिटेड शराब और सेक्स का वादा करता हुआ 'न्यूड पार्टी' का पोस्टर वायरल

अब पुलिस जांच कर रही है, इंडिया में ऐसा कैसे हो सकता है.

Advertisement
post-main-image
इस प्राइवेट न्यूड पार्टी से जुड़ा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस को ख़बर मिली, तो उन्होंने जांच शुरू की (फोटो: सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर टहल रहा था. इसमें वादा था एक ख़ास तरह की पार्टी का. बताया गया कि गोवा के उत्तरी हिस्से में एक न्यूड पार्टी होने वाली है. एक फोन नंबर भी था. ताकि लोग फोन करके इसमें शामिल होने की बुकिंग करवा सकें. अब पुलिस इस मामले की तफ़्तीश में जुटी है. इस पोस्टर में कोई तारीख़ नहीं है. न ही ठीक-ठीक कोई पता ही बताया गया है. बस उत्तरी गोवा की तीन सड़कों का ज़िक्र है. पढ़कर लगता है कि इन्हीं में से किसी जगह पार्टी हो सकती है. पोस्टर पर लिखा है कि इस न्यूड पार्टी में 10-15 के करीब विदेशी होंगे. भारत की 10 लड़कियां भी होंगी. अनलिमिटेड शराब, अनलिमिटेडस सेक्स भी होगा. गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने पोस्टर से जुड़ी जांच की जानकारी दी. बताया कि गोवा में ऐसी किसी पार्टी को नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी जमा करने के लिए पुलिस ने अपने ख़बरी नेटवर्क को काम पर लगाया है.
दिल्ली में पति ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया, पुलिस मानने को तैयार ही नहीं थी हरियाणा में अस्पतालवालों ने 59 साल के बुजुर्ग को MRI मशीन में डाला और वो मरते मरते बचा NRI लड़की से शादी करवाने का वादा किया, तीन लाख रुपए लिए, फिर बवाल हो गया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement