The Lallantop

शाहरुख, सलमान को धमकाने वाला गैंगस्टर रवि पुजारी भारत लाया जाएगा

उसे अफ्रीकी देश सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
post-main-image
रवि पुजारी (फोटो में) पर उगाही के लिए धमकाने के कई मामले दर्ज हैं. 2019 में गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आरोप लगाया था कि रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. फोटो: India Today
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी. जिस पर उगाही से लेकर धमकी, हत्या तक के करीब 200 केस दर्ज हैं. जो कभी सलमान खान, शाहरुख खान जैसे स्टार को पैसों के लिए धमकाता था. उसे पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले दिनों सेनेगल में ही गिरफ्तारी के बाद पुजारी को जमानत मिल गई थी, जिसके बाद वो लापता हो गया था. फिलहाल भारत की तरफ से कर्नाटक पुलिस और RAW अफसर सेनेगल में मौजूद हैं और उसके प्रत्यर्पण की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्यर्पण की कागज़ी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. अब पुजारी को कभी भी भारत लाया जा सकता है. भारत लाए जाने पर उसे कर्नाटक पुलिस की कस्टडी में रखा जाएगा.
सेनेगल में नाम बदलकर रह रहा था
रवि पुजारी सेनेगल में एंटोनी फर्नांडिस के नाम से रह रहा था. उसके पास बुर्किनो फासो का पासपोर्ट था, जो 10 जुलाई, 2013 को जारी किया गया था. ये पासपोर्ट 8 जुलाई, 2023 तक वैध है. पासपोर्ट के हिसाब से वो सेनेगल में एक कॉमर्शियल एजेंट है. पुजारी वहां 'नमस्ते इंडिया' नाम से एक रेस्टोरेंट चेन चलाता है.
Ravi Pujari रवि पुजारी का पासपोर्ट. फोटो: आज तक20120927
रवि पुजारी का पासपोर्ट. फोटो: आज तक

बॉलीवुड स्टार्स से लेकर जिग्नेश मेवाणी तक को धमकाया
रवि पुजारी उगाही को लेकर बॉलीवुड सितारों से लेकर नेताओं तक को धमका चुका है. कर्नाटक और मुंबई में उसके ख़िलाफ़ 98 केस पेंडिंग हैं. बीते साल जून में गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शिकायत कराई थी कि रवि पुजारी नाम का आदमी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. केरल के विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा था कि रवि पुजारी ने उनके बेटे को मारने की धमकी दी थी.
रवि पुजारी कभी दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी में था. छोटा राजन के साथ काम करता था. 1990 में दुबई भाग गया. बाद में वो छोटा राजन से अलग हो गया. 2009 से लेकर 2013 तक उसने सलमान खान, अक्षय कुमार, करण जोहर, राकेश रोशन, शाहरुख खान तक को धमकाया. 21 फरवरी, 2019 को उसे सेनेगल से गिरफ्तार किया गया था, जहां वो नाम बदलकर रह रहा था. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया में रह चुका था.


अजीत डोभाल जब IB चीफ थे तो दाऊद इब्राहिम को क्यों नहीं पकड़ पाए थे?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement