The Lallantop

ये हिंदुस्तानी बादल हुए देशद्रोही, पाकिस्तान भेज दो!

पाकिस्तानी एंकर कह रही है, इंडिया के बादलों में खुद-ब-खुद पाकिस्तानी नक्शा बन गया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आई गजब. पाकिस्तानी मीडिया कमाल पर कमाल करती जा रही है. आए रोज एक नया नमूना मार्केट में गिरता जा रहा है. कभी चांद नवाब. कभी कब्र से रिपोर्टिंग, तो कभी भैंस का इंटरव्यू. लेकिन ये जमीन से रिपोर्टिंग की खबरें थीं. अब पाकिस्तानी मीडिया ने जमीन छोड़कर आसमान का रुख कर लिया है. पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल का वीडियो ट्विटर पर सर रवींद्र जडेजा ने शेयर किया है. इस वीडियो में एंकर कहती है,

'भारतीय फिजाओं में पाकिस्तान का नक्शा आसमान पर दिखाई देता है. आसमान पर भी आजादी का रंग छा गया है. वाघा पर भारत की तरफ पाकिस्तानी नक्शा. भारत तिलमिला उठा है. ये तो कुदरत का तोहफा है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि देखा जा सकता है. बादल आए हैं भारत की तरफ और बनाया है पाकिस्तान का नक्शा, वो भी भारत की सरजमीं पर. ऐसे में हमारा दुश्मन, हमारा हरीफ यानी भारत तिलमिला उठा है. स्क्रीन पर साफ देखा जा सकता है. 14 अगस्त है. आजादी का महीना है. ऐसे में कुदरत की तरफ से मुझे ये तोहफा दिया गया है.'

अब ये पढ़कर हंसिएगा बाद में, पहले पानी पी लीजिए. अब पहली बात तो ये कि बादल जमीन पर नहीं, आसमान पर बनते हैं. दूजा बादलों को देखकर इंडिया तिलमिलाया कतई नहीं. और तीसरी बात... LOL. https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/763455628320776195
  पाकिस्तानी रिपोर्टिंग के चंद और नमूने...

हिंदी के किसी भी टीवी पत्रकार की नौकरी खा सकता है ये पाकिस्तानी रिपोर्टर

पाकिस्तान में रिपोर्टर भैंस से भी सच उगलवा सकता है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement