The Lallantop

इस डॉक्टर ने बच्चों-बूढ़ों समेत 300 लोगों का किया रेप और यौन शोषण, डायरी में लिखता- 'बहुत खुश हूं'

Joel Le Scouarnec के खिलाफ फ्रांस के शहर वेन्नेस के कोर्ट में 24 फरवरी को सुनवाई शुरू हुई है. वो चार बच्चों का शोषण करने के मामले में साल 2017 से जेल में बंद है.

post-main-image
यौन शोषण के आरोपी 74 साल के पूर्व सर्जन के खिलाफ फ्रांस की कोर्ट में सुनवाई का पहला दिन. (तस्वीर:Associated Press)

फ्रांस में एक रिटायर्ड सर्जन पर अपने करीब 300 मरीजों के साथ रेप और यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं. पीड़ितों में एक साल की बच्ची से लेकर 70 साल की बुजुर्ग महिला तक शामिल है. कोर्ट में आरोपी के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई है, जहां उसने अपने खिलाफ लगे आरोपों को कबूल कर लिया है. दोषी साबित होने पर उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है.

‘मैंने घिनौने काम किए हैं’

74 साल के पूर्व सर्जन जोएल ले स्कोअर्नेक (Joel Le Scouarnec) के खिलाफ फ्रांस के शहर वेन्नेस के कोर्ट में 24 फरवरी को सुनवाई शुरू हुई है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के दौरान जोएल ने अपने आरोपों को कबूल कर लिया है. उसने कोर्ट में कहा, "मैंने घिनौने काम किए हैं.''

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जोएल ने कहा,

“मुझे अच्छे से मालूम है कि ये घाव भरे नहीं जा सकते. मैं अब वापस अतीत में नहीं जा सकता. मैं पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों का ऋणी हूं. मैं अपना गुनाह स्वीकार करता हूं, जो आजीवन उन्हें सालता रहेगा.”

सुनवाई के दौरान जज ऑडे बुरेसी ने कहा कि आरोपी इस बात से पूरी तरह अवगत था कि उसके घिनौने कामों को मिटाया नहीं जा सकता.

अपने कृत्यों को एक डायरी में नोट करता था

जोएल ले स्कोअर्नेक चार बच्चों का शोषण करने के आरोप में साल 2017 से ही जेल में बंद है. इस मामले में उसे साल 2020 में सजा सुनाई गई थी. उसके खिलाफ साल 1989 से 2014 तक करीब एक दर्जन हॉस्पिटल में 299 मरीजों का यौन शोषण करने का आरोप है.

जोएल ने ज्यादातर यौन हमले उस वक्त किए जब पीड़ितों को एनेस्थीसिया (बेहोशी की दवा) दिया जा चुका था. इस कारण अधिकतर पीड़ितों को उनके साथ हुए दुष्कर्म के बारे में कुछ पता नहीं है.

पुलिस को जोएल के इन कृत्यों के बारे में उसकी डायरी से पता चला. वो पिछले 25 सालों से डायरी में सबकुछ नोट कर रहा था.

AFP की रिपोर्ट की मानें तो आरोपी जोएल अपने नोट्स में खुद को विकृत मानसिकता और बाल-यौन शोषण करने वाला शख्स बताता था. उसने अपने इन कृत्यों के लिए डायरी में लिखा था, “मैं इसको लेकर बहुत खुश हूं.”

यह भी पढ़ें:वुहान में मिला कोरोना जैसा नया वायरस! क्या दुनिया पर फिर मंडरा रहा है महामारी का ख़तरा?

299 पीड़ितों में से 256 नाबालिग

मीडिया रपटों के मुताबिक, साल 2004 में अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI ने फ्रांसीसी अधिकारियों को बताया था कि जोएल ले स्कोअर्नेक नाम का एक शख्स बाल यौन शोषण से जुड़ी वेबसाइट को एक्सेस करता है. उस वक्त वो लोरिएंट शहर के एक हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करता था. FBI की रिपोर्ट के बाद अगले साल यानी 2005 में वेनेस के एक कोर्ट ने उसे चार महीने के लिए निलंबित कर दिया था. लेकिन उस समय तक वो पहले ही दूसरे शहर में शिफ्ट कर चुका था. वहां के हॉस्पिटल ने उसकी सजा से अवगत होने के बावजूद उसका प्रमोशन भी किया था. इसके कुछ समय बाद जोएल दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस शिफ्ट हुआ, जहां उसने साल 2017 में रिटायरमेंट तक अपनी सेवाएं दीं. 

जोएल ले स्कोअर्नेक पर जिन 299 लोगों के साथ यौन शोषण का आरोप है उनमें से 256 की उम्र 15 साल से नीचे है. जोएल के केस लड़ रहे हैं वकील मैक्सिम टेसियर. उन्होंने बताया कि उनके मुवक्किल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार लिया है. 42 साल की एक पीड़ित ने कहा कि वो काफी वक्त से इस पल का इंतज़ार कर रही थी.

जोएल के खिलाफ मुकदमा सार्वजनिक रूप से चलाया जाएगा, लेकिन पीड़ितों की गवाही सात दिनों तक बंद कमरे में होगी. फैसला जून में आने की उम्मीद है. 

वीडियो: वेटिकन में नए पोप का चुनाव कैसे होता है? काले और सफेद धुएं का क्या है कनेक्शन?