The Lallantop

सोसाइटी में साइकिल चला रही बच्ची को कार ने कुचला, मौके पर मौत, CCTV फुटेज आई सामने

Gujarat Mehsana: घटना स्पर्श विला सोसायटी की है. मृतक बच्ची की पहचान दिशा पटेल के तौर पर हुई है. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि बच्ची सोसायटी में साइकिल चला रही है.

Advertisement
post-main-image
बच्ची के माता-पिता ने केस दर्ज कराया है (फोटो- आजतक)

गुजरात के मेहसाणा जिले में चार साल की बच्ची की कार से कुचलकर मौत हो गई (Mehsana Four Year Old Crushed to Death). खबर है कि एक्सीडेंट के वक्त बच्ची अपनी सोसायटी में साइकिल चला रही थी. इसी दौरान एक मोड़ के पास सामने से आ रही गाड़ी बच्ची के ऊपर से गुजर गई. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Advertisement

आजतक से जुड़े बृजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना स्पर्श विला सोसायटी की है. मृतक बच्ची की पहचान दिशा पटेल के तौर पर हुई है. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि बच्ची सोसायटी में साइकिल चला रही है. आगे एक मोड़ पर सामने से गाड़ी आते हुए देख वो अपना बैलेंस खो देती है और नीचे गिर जाती है. इतने में ही गाड़ी बच्ची को रौंदकर आगे बढ़ती दिख रही है. कुछ देर बाद गाड़ी चला रहा शख्स नीचे उतरकर देखता है. खबर है कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

बच्ची के परिवारवालों ने मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. खबर लिखे जाने तक ड्राइवर से जुड़ी कोई डीटेल सामने नहीं आई है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट में महिला की मौत हुई, HC ने युवक को छोड़ते हुए कहा- 'वो 18 का हुआ था, खुशी में बाइक चलाई... '

कुछ दिन पहले ही इस तरह का एक मामला आगरा से सामने आया था. 18 महीने की एक बच्ची की कार से कुचले जाने के बाद मौत हो गई थी. ये हादसा एक मॉल के पार्किंग लॉट में हुआ था. बच्ची के माता-पिता शॉपिंग किया सामान ट्रॉली से गाड़ी डाल रहे थे. इसी बीच बच्ची भागकर दूसरी तरफ चली गई. तभी वो एक गाड़ी की चपेट में आ गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये पूरा घटनाक्रम 6 अगस्त को हुआ था. जयदीप ठाकुर और उनकी पत्नी शिवानी अपने 10 साल के बेटे ऋषभ और डेढ़ साल की बेटी रुद्रिका के साथ मॉल गए थे. साथ में जयदीप के पिता भी थे. रुद्रिका कुछ दूरी पर खेल रही थी. तभी सामने से आ रही गाड़ी ने उसे कुचल दिया. इसके बाद वो गाड़ी रुकी और मां ने दौड़कर बच्ची को गोद में उठाया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची को उसी गाड़ी में लोटस अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. खबर है कि इतनी देर तक गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट के बाद नहीं सुधरे लोग, नोएडा में कार से स्टंट कर रील बनाई

Advertisement