The Lallantop

पाकिस्तानी मीडिया ने खबर चला दी, इंडियन एयरफोर्स ने फिर से हमला कर दिया

पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबर खूब चल रही है, लेकिन ऐसा क्या हुआ...

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान में सोशल मीडिया से ये खबर फैलनी शुरू हुई. वहां से भारत के भी कई लोगों ने इसको पिक किया और लिखना शुरू किया. भारत-पाकिस्तान से बाहर इंटरनैशनल मीडिया सर्किल में भी सुगबुगाहट हुई. आखिरकार जब पाकिस्तान एयर फोर्स ने बयान निकाला, तब जाकर असल बात मालूम चली (फोटो: ट्विटर)
सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 ब्रेकिंग न्यूज: सूत्रों की तरफ से आ रही अपुष्ट खबरों से पता चला है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास में बम गिराए. [पाकिस्तानी मीडिया में चली खबर]
4 मार्च को पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ये खबर खूब चली. लोग लिख रहे थे कि इंडियन एयर फोर्स ने फिर से कोई हमला कर दिया है. कि इस बार भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान में घुसा. जिस जगह पर अटैक हुआ बताया गया, उसका नाम है फोर्ट अब्बास. ये जगह बहावलपुर के पास है. बहावलपुर मौलाना मसूद अज़हर के आतंकी संगठन 'जैश-ए-मुहम्मद' का हेडक्वॉर्टर है. लोग लिख रहे थे कि इस इलाके में रहने वालों ने बम धमाकों की आवाज़ सुनी है. फिर तस्वीरें भी आने लगीं. वीडियो पोस्ट किए जाने लगे. इनमें जमीन पर कुछ धातु के हिस्से गिरे दिख रहे थे. FORT-ABBAS-2   FORT-ABBAS   FORT-ABBAS-3   FORT-ABBAS-4   FORT-ABBAS-5   FORT-ABBAS-6 विस्फोट की असली वजह क्या थी? पहले पुलवामा हमला और फिर बालाकोट एपिसोड, इनके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जितना टेंशन है उसे मद्देनज़र रखते हुए लोगों को ये अटैक मुमकिन लगा. कई लोग इस खबर को शेयर करके लिखने लगे कि देखो, हमने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया. हमारी सुलह और अमन की कोशिशों का ये सिला दिया है हिंदुस्तान ने. सोशल मीडिया पर इतनी अफरातफरी मची कि पाकिस्तानी एयर फोर्स को बयान जारी करना पड़ा. उन्होंने साफ़ किया कि जिन धमाकों की बात हो रही है, उनके पीछे भारत का कोई हाथ नहीं. दरअसल पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट्स ने इस इलाके में एक्स्ट्रा फ्यूल टैंक्स गिराया. इसी दौरान ब्लास्ट हुआ. पाकिस्तान एयर फोर्स की तरफ से जारी बयान में तसल्ली देते हुए कहा गया-
भारत की तरफ से सीमा पार नहीं की गई है. कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.
  FORT-ABBAS-UPDATE जो तस्वीरें शेयर हुईं, वो कहां से आईं? वो तस्वीरें और वीडियो कहां के हैं, जो इस अटैक का कहकर शेयर किए गए. पाकिस्तान के ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक पुराने वीडियो की तस्वीरें हैं. 2015 में पाकिस्तान एयर फोर्स ने सैन्य अभ्यास करते हुए चोलिस्तान  के रेगिस्तान में कुछ झूठ-मूठ के बम गिराए थे. उसी समय के वीडियो को भारत के अटैक का बताकर शेयर किया गया. भारत-पाकिस्तान के बाहर भी बात पहुंच गई जब तक पाकिस्तान एयर फोर्स की सफाई नहीं आई, तब तक बहुत कन्फ्यूजन की स्थिति थी. लोगों को लग रहा था कि कुछ न कुछ बड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर मची भसड़ इंटरनैशनल सर्किट की भी नज़र में आई. उधर के भी कुछ पत्रकार अपुष्ट खबरों का हवाला देते हुए ये न्यूज शेयर करने लगे थे. SURGICAL-STRIKE खबर आई कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसा है भारत में फोर्ट अब्बास में बम गिराने वाली बात अफवाह थी. मगर 4 मार्च को ये खबर जरूर आई कि भारत ने पाकिस्तान का एक ड्रोन गिराया है. इंडियन एयर फोर्स के सुखोई SU-30MKI जेट्स ने राजस्थान के बीकानेर से सटी पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को निशाना बनाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने तड़के सुबह एक तेज आवाज सुनी. फिर देखा, तो ड्रोन का अंजर-पंजर दिखाई दिया. न्यूज एजेंसी PTI ने भी पुलिस अधिकारियों के हवाले से ये खबर दी है. लोकल पुलिस की तरफ से बताया गया कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं.
बालाकोट में आतंकियों के मरने के आंकड़े पर आया पीएम मोदी और राहुल गांधी का जवाब

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement