The Lallantop

ट्विटर के भीतर भारत का जासूस बैठकर सबकी जानकारी जुटा रहा था? अधिकारी का दावा!

प्रोटेस्ट के समय भारत सरकार ने कहा था कि यूजर का डेटा चाहिए?

Advertisement
post-main-image
ट्विटर के पूर्व साइबर सुरक्षा चीफ के बड़े दावे (फोटो- आजतक/विकिपीडिया)

ट्विटर (Twitter) के पूर्व साइबर सुरक्षा चीफ (Ex cyber Security Chief) ने भारत सरकार (Indian Govt) पर बड़े आरोप लगाए हैं. दावा किया गया है कि भारत सरकार के दबाव में ट्विटर ने एक सरकारी एजेंट (Government Agent) को काम पर रखा और उसे यूजर डेटा (User Data) का पूरा एक्सेस दे दिया गया. इतना ही नहीं ट्विटर कपंनी पर भी खराब सुरक्षा व्यवस्था के आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

कुछ महीने पहले ट्विटर ने अपने साइबर सुरक्षा प्रमुख पीटर मज जटको (Peter Mudge Zatko) को कंपनी से निकाल दिया था. अब जटको ने अमेरिका में SEC (Securities and Exchange Commission) के साथ एक रिपोर्ट दर्ज की है. इसमें कई बड़े दावे किए गए हैं. जटको ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने सुरक्षा और स्पैम के बारे में नियामकों को गुमराह किया है.

द वाशिंगटन पोस्ट ने जटको द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर अपनी एक रिपोर्ट में जटकों के इन आरोपों का जिक्र किया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक

“जटको की शिकायत में कहा गया है कि कुछ साल पहले भारत सरकार ने प्रोटेस्ट के समय यूजर डेटा एक्सेस करने के लिए ट्विटर को अपने एक एजेंट को पेरोल पर रखने के लिए मजबूर किया था.”

रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य ट्विटर कर्मचारी ने इस बात पर जटको के साथ सहमति भी व्यक्त की.

Advertisement

अपनी शिकायत में जटको ने दावा किया कि कंपनी में काम करने के दौरान उन्होंने यूजर डेटा को स्टोर और मैनेज करने के तरीके में कई समस्याएं पाईं और संबंधित समस्याओं को ठीक करने के कई तरीके भी सजेस्ट किए. उनके मुताबिक ट्विटर उन समस्याओं को ठीक करने में दिलचस्पी नहीं ले रहा था.

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कंपनी सिर्फ अपने यूजर्स संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रही थी.

ट्विटर ने आरोपों से किया इनकार

इन तमाम आरोपों पर ट्विटर की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने सभी आरोपों से इनकार किया है. प्रवक्ता के मुताबिक

“सुरक्षा और गोपनीयता लंबे समय से ट्विटर की प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी. ये आरोप कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे हैं और पूरी तरह से झूठे हैं.”

कौन हैं पीटर मज जटको? 

जटको एक प्रसिद्ध हैकर, नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ, ओपन सोर्स प्रोग्रामर और लेखक हैं. उन्हें पूर्व ट्विटर सीईओ जैक डोरसी ने 2020 में हायर किया था.  उस दौरान कई हाई-प्रोफाइल ट्विटर यूजर अपने अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. फिर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने जनवरी 2022 में अप्रभावी नेतृत्व और खराब प्रदर्शन के चलते जटको को कंपनी से निकाला था.

बता दें ट्विटर और एलन मस्क के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने बॉट्स और स्पैम समस्या को छिपाने का आरोप लगाया है. मस्क ट्विटर के साथ अपने समझौते को खत्म करना चाहते हैं. इस पर ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा दायर किया है और आने वाले महीनों में मुकदमा शुरू होने वाला है.

देखें वीडियो- खर्चा-पानी: एसन मस्क को लेकर ट्विटर ने खेल कर दिया!

Advertisement