The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk CounterSued twitter also Schedule for Twitter case trail will start from 17 October

अब एलन मस्क ने ट्विटर पर केस कर दिया

44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील तोड़ने पर कंपनी ने पहले ही एलन मस्क पर केस किया था.

Advertisement
Elon Musk twitter case
एलन मस्क ने ट्विटर केस के खिलाफ केस किया. फाइल फोटो- इंडिया टुडे
pic
श्वेता सिंह
30 जुलाई 2022 (Updated: 30 जुलाई 2022, 04:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्विटर और एलन मस्क (Elon Musk) के बीच डील तो फाइनल नहीं हुई, लेकिन बीते कई महीनों से दोनों के बीच 'टॉम एंड जेरी' वाली रेस जारी है. आरोप के जवाब में आरोप, नोटिस के जवाब में नोटिस का खेल जारी था. डील तोड़ने पर ट्विटर ने मस्क पर केस कर दिया था और ताज़ा खबर ये है कि अब मस्क ने भी ट्विटर पर केस फाइल कर दिया है.

ट्विटर पर एलन मस्क का 'कॉन्फिडेंशियल' केस

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 30 जुलाई को एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की डील मामले में ट्विटर पर काउंटर केस किया है. हालांकि, ये केस कॉन्फिडेंशियल रखा गया है यानी केस के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि केस से जुड़े 164 पेज के डॉक्यूमेंट को अभी पब्लिक नहीं किया गया है. लेकिन, कोर्ट नियमों के आधार पर इसकी संशोधित कॉपी जल्द ही पब्लिक की जा सकती है.

मस्क के केस फाइल करने से पहले अमेरिका के डेलावेयर में डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जस्टिस कैथलीन मैककॉर्मिक ने ट्विटर बनाम एलन मस्क केस का ऑफिशियल शेड्यूल जारी किया था. जस्टिस ने कहा था कि इस हाई प्रोफाइल केस का ट्रायल 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा.

एलन मस्क द्वारा केस दायर करने के बाद ट्विटर की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वहीं, इससे पहले शुक्रवार को ट्विटर के एक शेयरहोल्डर ने भी एलन के खिलाफ केस दर्ज कराया. शेयरहोल्डर ने कोर्ट से अपील की है कि वो मस्क को डील फाइनल करने का आदेश दे. शेयरहोल्डर का आरोप है कि मस्क ने ट्विटर शेयरधारकों के प्रति अपने 'प्रत्ययी कर्तव्य' (Fiduciary Duty) का उल्लंघन किया है. इसलिए, इससे हुए नुकसान के लिए हर्जाना भी दें.

8 जुलाई को मस्क ने ट्विटर के साथ अपने बहुचर्चित डील से पीछे हटने का ऐलान किया था. डील तोड़ते हुए मस्क ने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या को गलत तरीके से पेश करके समझौते का उल्लंघन किया है. 

वीडियो- एलन मस्क की SpaceX को झटका, बूस्टर रॉकेट फट गया!

Advertisement