The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कैंसर के बाद संजय दत्त को काम करते देख KGF 2 की टीम डरने क्यों लगी थी?

कैंसर से लौटने के फौरन बाद संजय दत्त ने 25 किलो का कॉस्ट्यूम पहनकर KGF 2 शूटिंग की.

post-main-image
फिल्म KGF 2 में संजय दत्त ने अधीरा नाम का किरदार निभाया है, जो रॉकी को खत्म कर कोलार गोल्ड फील्ड पर अधिकार चाहता है.
पिछले दिनों KGF 2 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस मौके पर यश समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. फिल्म में रॉकी का रोल करने वाले कन्नड़ा सुपरस्टार यश यहां संजय दत्त की तारीफ करते नहीं अघा रहे थे. संजय KGF 2 में अधीरा का रोल कर रहे हैं, जो कि फिल्म का मेन विलन है. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग कैंसर की ट्रीटमेंट के ठीक बाद शुरू की थी. इसलिए सब लोग उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित रहते थे. संजय के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए उनके बॉडी डबल के इस्तेमाल का भी ऑप्शन दिया गया था. मगर संजय ने उन सीन्स को खुद ही परफॉर्म करना चुना.
KGF 2 के ट्रेलर लॉन्च पर संजय दत्त के बारे में बात करते हुए यश ने कहा-
''संजू सर, आप सच्चे फाइटर हैं. मैं उन्हें बहुत करीब से देखा. हम सबने देखा कि उनकी लाइफ कितनी मुश्किलों भरी रही है. वो बिल्कुल ज़मीन से जुड़े हुए और विनम्र आदमी हैं. यही चीज़ उनकी मच्योरिटी और पर्सनैलिटी को दिखाती है. इस प्रोजेक्ट के लिए उनका कमिटमेंट गज़ब का रहा. जिस तरह से उन्होंने इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में खुद को झोंका है, उससे ये फिल्म नेक्स्ट लेवल पर चली गई है. आप फिल्म में ज़बरदस्त दिख रहे हैं और फैंस आपको ऐसे ही देखना चाहते हैं.''
KGF 2 का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-

अक्टूबर 2020 में एक स्टेटमेंट जारी कर संजय दत्त ने बताया था कि उन्हें चौथे स्टेज का लंग कैंसर डिटेक्ट हुआ है. अपनी ट्रीटमेंट के लिए वो फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं. इस ब्रेक से लौटने के बाद उन्होंने KGF 2 की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म में उनका रोल एक खूंखार विलन का है, जो कि फिज़िकल लेवल पर काफी डिमांडिंग है. वो भी उस सिचुएशन में जब कोई तुरंत कैंसर से लड़कर लौटा है. इस फिल्म का लुक नवीन शेट्टी ने तैयार किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस प्रोसेस के बारे में मिड-डे से बात करते हुए नवीन बताते हैं-
''हमें पता था कि फिल्म में बाबा का लुक लार्जर दैन लाइफ होने वाला है. इसलिए हमने खुद दिमाग भिड़ाकर उनके स्टाइल को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया. आइडिया ये था कि उनके कपड़ों से ये कन्वे किया जाए कि ये आदमी बिल्कुल अप्रत्याशित और सनकी टाइप का है. बाबा भी इसके लिए पूरी तरह तैयार थे. इसका शूट बड़ा दुखदायी था. हमें रोज उनका लुक फाइनल करने में घंटेभर का समय लगता था. वो रोज 25 किलो के कॉस्ट्यूम और हथियारों के साथ शूटिंग करते थे. इसके अलावा उनके गले में कई मेटल चेन भी होती थीं. इस सब के बावजूद बाबा की एनर्जी कभी कम नहीं हुई. ना ही वो इन चीज़ों से इरिटेट हुए.''
KGF 2 के एक इवेंट के दौरान संजय दत्त और यश.
KGF 2 के एक इवेंट के दौरान संजय दत्त और यश.


KGF 2 से संजय दत्त का लुक बाहर आने के बाद से उनकी तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'वाइकिंग्स' जैसी सीरीज़ से हो रही है. क्योंकि उन सीरीज़ के किरदारों को भी ऐसी ही वेशभूषा में देखा गया था. इस मसले पर बात करते हुए नवीन शेट्टी ने कहा कि तमाम माथापच्ची के बाद वो और डायरेक्टर प्रशांत नील इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि अधीरा का लुक रफ-टफ और विंटेज होना चाहिए. इस किरदार के बदन पर ढेर सारे टैटू लगाने का आइडिया खुद संजय दत्त का था. इस सब के पीछे मेकर्स की ये सोच थी कि अधीरा से संबंधित कोई भी चीज़ नॉर्मल नहीं है. सबकुछ ओवर द टॉप होना चाहिए.
KGF 2 14 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है. उसके ठीक एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को थलपति विजय की फिल्म Beast रिलीज़ हो रही है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस क्लैश के बारे में जब यश से पूछा गया, तो उनका कहना था कि वो इसे दो फिल्मों की टक्कर की तरह नहीं देख रहे हैं. विजय उनके सीनियर हैं इसलिए वो उनकी फिल्म ज़रूर देखेंगे. और वो ये भी उम्मीद करेंगे कि विजय के फैंस KGF 2 देखें. यश ने इसमें जोड़ा कि जिस दिन उन्हें लगने लगेगा कि उनकी फिल्म विजय की फिल्म से बड़ी है, वो उनके पतन की शुरुआत होगी.